राजस्थान

rajasthan

Harsh Kalal Blind Murder case का खुलासा, बहन और युवक के बीच बातचीत होने से खफा आरोपी ने की हत्या

By

Published : Nov 18, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 8:36 PM IST

उदयपुर (Udaipur) के फलासिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या (youth murder in Udaipur) मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी अपनी बहन और युवक के बीच बातचीत होने से नाराज था. इसलिए उसने साजिश रचकर युवक की हत्या की.

Harsh Kalal Blind Murder case  Udaipur news
Harsh Kalal Blind Murder case Udaipur news

उदयपुर. फलासिया थाना क्षेत्र में हर्ष कलाल के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. बता दें कि युवक का शव जंगलों में मिला था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी. आरोपी अपनी बहन का हर्ष कलाल से बातचीत करने से नाराज (murder in love affair Udaipur) था.

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी संजय परमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं संजय के रिश्तेदार और सहित दो अन्य आरोपियों को नामजद किया है. मृतक हर्ष कलाल संजय परमार के कोचिंग सेंटर पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ाने का काम करता था. इसी दौरान संजय के कहने पर उसने कुछ परीक्षार्थियों से रीट परीक्षा (REET 2021) में पास कराने के लिए पैसे लिए थे लेकिन वह परीक्षार्थी परीक्षा में पास नहीं हो पाए. ऐसे में हर्ष संजय पर लगातार पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था. यही नहीं संजय को आशंका थी कि हर्ष का उसकी बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है.

यह भी पढ़ें.झालावाड़: पड़ोसी महिला ने 4 साल की बच्ची की पत्थर से कुचलकर की हत्या

इसी को लेकर संजय ने अपने दो अन्य साथी पुष्कर हारी और दिनेश भगोरा के साथ मिलकर हत्या की साजिश की और उसे 14 सितंबर को पार्टी ने आने के बहाने बुलाया. फिर उसकी हत्या करके शव को थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में चट्टान के नीचे फेंक दिया. आरोपियों की ओर से मृतक शराब की बोतल और पत्थरों से हमला करने के बाद उसका गला तौलिए से दबा दिया और उसके शव को गुप्त स्थान पर फेंक कर उसी की बाइक से चले गए.

इस दौरान परिजनों ने भी हर्ष की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान 17 नवंबर को हर्ष का पुलिस ने बरामद किया. वहीं पुलिस अब मामले में फरार चल रहे पुष्कर और दिनेश की तलाश कर रही है.

Last Updated : Nov 18, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details