मालपुरा (टोंक). जिले में दशहरे के अवसर पर मालपुरा में प्रसाशन ने बुधवार की सुबह रावण का पुतला जलाया गया. दरअसल, मालपुरा में रावण दहन से पूर्व शहर में एक जुलूस के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी. यह घटना तब हुई जब जुलूस मोहल्ला सादात से होकर टोडा रोड पर पहुंचा. जहां उमराव मंजिल के सामने कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस में शामिल लोगों पर अचानक पथराव कर दिया.
जिससे मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. जिस वजह से मंगलवार को रावण दहन नही किया गया. बुधवार को सुबह करीब 4:15 पर हुआ प्रसाशन की तरफ से रावण दहन किया गया.मालपुरा कस्बे में दशहरा जुलूस के दौरान हुई पथराव की घटना का स्थानीय विधायक ने विरोध किया है. मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. अभी तक गिरफ्तारी न होने की वजह से विधायक धरने पर बैठ गए.
पढ़ेंः टोंक में जुलूस पर पथराव की घटना का विरोध, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े विधायक
साथ ही हिंदु संगठनो ने भी दिया थाने के बाहर धरना. हालांकि पुलिस की तरफ से बीच-बचाव कर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से दशहरा मैदान की ओर ले जाया जा रहा था. लेकिन ट्रक स्टैण्ड के पास फिर एक बार करीब तीन दर्जन से अधिक शरारती तत्वों ने जूलूस पर पीछे से पथराव कर दिया. इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई.