राजस्थान

rajasthan

टोंक से ही चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट, जनता से बोले आपका और मेरा है अटूट संबंध

By

Published : May 31, 2023, 3:28 PM IST

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात और फिर गहलोत के साथ हम साथ साथ हैं वाली तस्वीर खिंचवाने के बाद सचिन पायलट आज टोंक पहुंचे. यहां पर उन्होंने ऐलान किया कि टोंक की जनता के साथ उनका अटूट संबंध है.

टोंक विधायक और प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट
टोंक विधायक और प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट

सचिन पायलट जनता से बोले आपका और मेरा है अटूट संबंध

टोंक.टोंक विधायक और प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट दिल्ली में अशोक गहलोत से हुए गुप्त समझौते के बाद आज पहली बार जनता के बीच टोंक के ग्रामीण दौरे पर आए. उन्होंने अपने पहले भाषण में कहा कि टोंक की जनता से किया अटूट संबंधों का वादा और कहा कि आपका और मेरा अटूट सम्बन्ध है लोग कुछ भी कहें मैं आपके सहयोग और प्यार को हमेशा याद रखता हूं. पायलट ने पहले भाषण में साफ संदेश दे दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव पायलट टोंक सीट से ही लड़ेंगे. इससे पहले टोंक पंहुचने पर जगह जगह पायलट का जोरदार स्वागत किया गया.

सचिन पायलट आज टोंक पंहुचे हैं. दो दिन पहले दिल्ली में हुए समझौते के बाद अब तक दिल्ली की बैठक में क्या हुआ है इसको लेकर अपनी जुबान नहीं खोली है. ऐसे में आज के पायलट के भाषणों पर सबकी नजर है कि क्या पायलट दिल्ली समझौते पर टोंक में अपनी जुबान खोलेंगे और क्या बोलेंगे. ऐसे में पायलट ने अपनी विधानसभा टोंक के गांव इंदोकिया में जनता से विकास कार्यो पर अपनी बात की. नए कार्यो में 10 लाख रुपये अम्बेडकर भवन के लिए दिए और निर्माण कार्यो का उद्दघाटन किया. उसके बाद जनता से रूबरू होते हुए अपने भाषण में कहा कि पिछले 4 सालों में विकास खास तौर से सड़कों के खूब कार्य हुए हैं. पायलट बोले कोई भी सरकार हो केंद्र बिंदु यही होना चाहिए कि युवाओं और शिक्षा पर सबका फोकस होना चाहिए.

वहीं पायलट ने आगामी दिनों में विकास की गति बढ़ाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते है तो सभी पार्टियां अलग अलग चुनाव लड़ते हैं, लेकिन जब चुनाव खत्म हो जाते हैं तो विकास कार्यो में गतिरोध पैदा न करें. पायलट ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे कुछ लोग हैं जो तरह तरह की बातें करते हैं. चुनाव आएंगे ऐसा होगा वैसा होगा पर मैं कहता हूं कि लोगो की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. मेरा आपसे वादा है आपका मेरा सम्बन्ध अटूट है.

पढ़ें पायलट के अल्टीमेट का आज अंतिम दिन, मुख्यमंत्री गहलोत पर सभी की निगाहें

सचिन पायलट ने जनता से सबको साथ लेकर चलने का वादा किया और कहा कि में अपनी तरफ से आपकी सेवा करने में कोई कसर छोड़ने वाला नही हूं. टोंक दौरे पर सचिन पायलट अब तक चार गांवों में अपना संबोधन दें चुके है, लेकिन अब तक दिल्ली का जिक्र सचिन पायलट की जुबान पर नहीं आया है कि आखिर दिल्ली में समझौता हुआ क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details