राजस्थान

rajasthan

श्रीगंगानगर में 2 बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला...आश्वासन के बाद उतरी

By

Published : Dec 21, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 7:08 PM IST

Mahila Pani ki tanki par

श्रीगंगानगर में बुधवार को पति के साथ विवाद के कारण एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई. जानकारी पर प्रशासन भी महिला को समझाने के लिए मौके पर पहुंचा. प्रशासन की ओर से समस्या का हल निकालने के आश्वासन पर महिला बच्चों संग टंकी से नीचे उतर रही.

बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला.

श्रीगंगानगर. जिले के रावला में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस महिला को टंकी से नीचे उतारने के लिए समझाया जा रहा है. वहीं, बताया जा रहा है कि अपने पति के साथ विवाद के चलते यह महिला पिछले दिनों भी पानी की टंकी पर चढ़ (Woman Climbed on Water Tank With 2 Children in Sriganganagar) गई थी. प्रशासन के आश्वासन के बाद महिला टंकी से नीचे उतर आई.

महिला का पति से साथ चल रहा विवाद: जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति के साथ चल रहे विवाद को लेकर पहले भी अपने दोनों बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई थी. महिला अपने पति से भरण-पोषण की मांग कर रही है. जब पिछले दिनों महिला पानी की टंकी पर चढ़ी थी, तो परिजनों और प्रशासन के आश्वासन पर महिला नीचे उतरी थी. मगर विवाद का समाधान नहीं होने पर एक बार फिर ये कदम उठाया.

ये भी पढ़ें: 2 बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, जानिए पूरा मामला

प्रशासन के मौके पर मौजूद:बता दें कि इलाके में 2 दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है और सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में दो मासूम बच्चों के साथ महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई है, जिसको लेकर भी प्रशासन सकते में है. पुलिस अधिकारी, तहसीलदार आदि महिला से समझाने का प्रयास करते रहे इसके बाद समस्या का समाधान करने के आश्वासन के बाद महिला नीचे उतर आई. महिला के टंकी से नीचे उतरने के बाद बच्चों और उसे प्रशासन ने खाना खिलाया. महिला के नीचे उतरने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

Last Updated :Dec 21, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details