राजस्थान

rajasthan

श्रीगंगानगरः मांगों को लेकर छात्रों का हंगामा, रोड पर लगाया जाम

By

Published : Sep 27, 2019, 5:59 PM IST

एसडी कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच गुरुवार को हुए विवाद ने शुक्रवार को फिर तूल पकड़ लिया. जिसके बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में कॉलेज गेट पर पहुंच कर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया.

कॉलेज गेट पर छात्रों का प्रदर्शन, Demonstration of students at the college gate

श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय पर एसडी कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच गुरुवार को हुए विवाद ने शुक्रवार को फिर तूल पकड़ लिया. जहां शुक्रवार को बड़ी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट नारेबाजी करते हुए कॉलेज गेट पर पहुंचे और धरना शुरू किया.

कॉलेज गेट पर छात्रों का प्रदर्शन

वहीं इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने कुछ देर के लिए डिवाइडर के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी और गेट के पास धरना प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवाहर नगर थाना पुलिस जाब्ते के साथ तैनात रही. धरना स्थल पर छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि गुरुवार को छात्रों ने अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया था.

पढ़ें- UDH मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा

लेकिन कॉलेज स्टाफ ने छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौज की. छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र संघ कार्यालय कॉलेज में ही उपलब्ध करवाने, किताबों की पर्याप्त व्यवस्था करने सहित अन्य मांगे कॉलेज प्रशासन के समक्ष रखी गई थी. लेकिन उन्होंने इन मांगों के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई. उल्टा कॉलेज प्रशासन के दबाव में आकर पुलिस एक छात्र को अपने साथ थाना ले गई.

उन्होंने कहा कि पुलिस और कॉलेज प्रशासन की तानाशाही को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए जवाहर नगर थाने में परिवार दिया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

Intro:श्रीगंगानगर : जिला मुख्यालय पर एसडी कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच गुरुवार को हुए विवाद ने शुक्रवार को फिर तूल पकड़ लिया।गुरुवार को विद्यार्थियों ने कालेज में हंगामा करने के बाद जवाहर नगर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। वहीं शुक्रवार को बड़ी संख्या में कॉलेज स्टूडेंट नारेबाजी करते हुए कॉलेज गेट पर पहुंचे और वहां धरना शुरू किया। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने कुछ देर के लिए डिवाइडर के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी ओर गेट के पास धरना लगाकर जाम लगाया। इससे राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।




Body:शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवाहर नगर थाना पुलिस जाब्ते के साथ तैनात रही। इससे पहले छात्रों ने क्षेत्र की कई कॉलेजों की हड़ताल भी करवाई। धरना स्थल पर संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि गुरुवार को छात्रों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया था। इस दौरान कालेज स्टाफ ने छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौज की। छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र संघ कार्यालय कॉलेज में ही उपलब्ध करवाने,किताबों की पर्याप्त व्यवस्था करने सहित अन्य मांगे कॉलेज प्रशासन के समक्ष रखी थी। लेकिन उन्होंने इन मांगों के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई। उल्टा कॉलेज प्रशासन के दबाव में आकर पुलिस एक छात्र को अपने साथ थाना ले गयी। उन्होंने कहा कि पुलिस और कॉलेज प्रशासन की तानाशाही को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। छात्रों ने कहा कि कालेज प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए जवाहर नगर थाने में परिवार दिया है,लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।वहीं कॉलेज प्रशासन इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से बच रहा है।




Conclusion:कॉलेज छात्रों ने फिर किया हंगामा।

फीड : रेप से आ रही है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details