राजस्थान

rajasthan

Heroin Smuggling in Sriganganagar : तस्करी मामले में गिरफ्तार दो तस्कर पंजाब निवासी, फरार आरोपियों की तलाश जारी

By

Published : Jan 16, 2023, 8:46 PM IST

Heroin Smuggling in Sriganganagar

श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ड्रोन से हेरोइन तस्करी मामले (Heroin Smuggling in Sriganganagar) में पकड़े गए दो आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. मामले में फरार दो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

गिरफ्तार दो तस्कर पंजाब निवासी

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव 5 एफडी में ड्रोन से हेरोइन तस्करी के मामले में फरार हुए दो आरोपियों की तलाश में टीमों का गठन किया गया है. पकड़े गए दो तस्करों की पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी के रूप में हुई है, जबकि फरार 2 तस्करों की तलाश की जा रही है. पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

गांव 5 एफडी क्षेत्र के सीमावर्ती गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय सीमा में भेजी गई हेरोइन के मामले में गजसिंहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पदमपुर पुलिस थाना प्रभारी रामकेश मीणा को सौंपी गई है. फरार हुए दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है. रविवार को सीमा सुरक्षा बल ने बॉर्डर इलाके में 6 किलो हेरोइन के पैकेट लेने आए पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दो युवक मौके से फरार हो गए.

पढ़ें. BSF foils Pak Attempt: पाकिस्तान अब ड्रोन के जरिए भेज रहा 'जहर', BSF ने रोका तो चली गोलियां

पुलिस व बीएसएफ की नाकाबंदी के चलते दो तस्करों को अपनी कार छोड़कर भागना पड़ा. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पंजाब से हेरोइन के पैकेट लेने आए तस्करों ने बीएसएफ पर फायरिंग कर दी थी. जवाबी फायरिंग में मौके से तस्कर फरार हो गए थे. उनकी कार पदमपुर मार्ग पर लावारिस हालत में मिली है. कार में पुलिस ने डोंगल व अन्य सामान को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से इन तस्करों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. इससे पहले सीमा क्षेत्र के गांव लक्खाहाकम रोही में भी तीन पैकेट हेरोइन के बरामद किए गए थे.

5 और 10 जनवरी को भी फेंकी गई हेरोइन: इससे पहले 10 जनवरी को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India Pakistan border) पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को सीमावर्ती क्षेत्र 5 पैकेट हेरोइन (Heroin through near India Pakistan border) मिली थी. ये श्रीकरणपुर विधानसभा के केसरीसिंहपुर इलाके के सुंदरपुरा गांव के एक खेत में यह हेरोइन मिला था. 5 जनवरी को भी हेरोइन के 3 पैकेट मिले थे. ये रायसिंहनगर इलाके के लखाहाकम पोस्ट के पास एक खेत में बीएसएफ को बरामद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details