राजस्थान

rajasthan

श्रीगंगानगर में पार्क हुआ बदहाली का शिकार

By

Published : May 17, 2020, 9:52 PM IST

सरकार विकास के भले ही लाख दावे करें, लेकिन कच्ची बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्र में इन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. श्रीगंगानगर के सद्भावना नगर में सालों पहले नगर विकास न्यास की ओर से एन्क्लेव कॉलोनी में पार्क बनाना था, जो आज गंदे पानी के तलाब में तब्दील हो चुका है.

ईटीवी भारत खबर,  Sriganganagar news
पार्क बना गंदे पानी का तलाब

श्रीगंगानगर.पार्क का नाम सुनते ही जहन में हरयाली नजर आती है. जहां लोग खुद को स्वस्थ रखने के लिए योगा करते है, लेकिन जिले की एन्क्लेव कॉलोनी के पार्क में हरयाली की जगह गंदा पानी भरा हुआ है. जिसके चलते कॉलोनी के लोगों को कई समस्याओं का समाना करना पड़ता है.

पार्क बना गंदे पानी का तलाब

पढ़ेंः श्रीगंगानगर: राजस्थान रोडवेज सेवा शुरू होने के बावजूद यात्रियों को हो रही परेशानी

बता दें कि साहुवाला ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले सद्भावना नगर एरिया में 5 साल पहले अमन एन्क्लेव नाम से कॉलोनी काटी गई थी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. कॉलोनाइजर ने कॉलोनी काटते समय यहां के लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे, जो सिर्फ सपने ही रह गए. वहीं कॉलोनी में लोगों के लिए पार्क बनावाने के लिए कहा था, जो आज तक नहीं बन पाया है. जिसको लेकर लोगों ने कई बार ग्राम पंचायत को शिकायत की, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details