राजस्थान

rajasthan

श्रीगंगानगर सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त: इन राज्यों के रहने वाले थे जवान, सेना ने दिये जांच के आदेश

By

Published : Mar 25, 2021, 1:46 PM IST

सूरतगढ़ में बीती रात्रि हुए एक भीषण हादसे में सेना के 3 जवानों की जलने से मौत हो गई. जबकि, 5 जवान घायल हो गए. सूरतगढ़ डीएसपी शिवरतन गोदारा ने बताया कि रूटीन एक्सरसाइज के लिए सेना के ये जवान बठिंडा से सूरतगढ़ क्षेत्र में आए हुए थे. इस दुर्घटना में सूबेदार इबेनेजर (आंध्र प्रदेश), हवलदार देव कुमार (पश्चिम बंगाल) और हवलदार अजीत कुमार (यूपी) की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, कैप्टन आशीष ओझा, ड्राइवर बबलू कुमार, सिपाही उमेश यादव, नायक अंकित वाजपेई और नायक एस के प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए.

suratgarh sriganganagar fire, army gypsy overturned
श्रीगंगानगर सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़ में बीती रात्रि हुए एक भीषण हादसे में सेना के 3 जवानों की जलने से मौत हो गई. जबकि, 5 जवान घायल हो गए. सभी घायलों को यहां ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें छावनी स्थित सैनिक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस और सेना के अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

श्रीगंगानगर सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त में सेना दिये जांच के आदेश...

सूरतगढ़ डीएसपी शिवरतन गोदारा ने बताया कि रूटीन एक्सरसाइज के लिए सेना के ये जवान बठिंडा से सूरतगढ़ क्षेत्र में आए हुए थे. बीती रात्रि सभी 8 जवान सेना की जिप्सी में रेकी कर रहे थे. इसी दौरान रात्रि करीब 1 बजे राजियासर क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की आरडी 313 के पास जिप्सी के आगे गोवंश आ गया और अनियंत्रित होकर जिप्सी पलट गई. दुर्घटना के बाद जिप्सी में आग लग गई, इस दुर्घटना में सूबेदार इबेनेजर (आंध्र प्रदेश), हवलदार देव कुमार (पश्चिम बंगाल) और हवलदार अजीत कुमार (यूपी) की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, कैप्टन आशीष ओझा, ड्राइवर बबलू कुमार, सिपाही उमेश यादव, नायक अंकित वाजपेई और नायक एस के प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें:श्रीगंगानगर में सेना की जिप्सी पलटी, आग लगने से 3 जवान जिंदा जले, CM गहलोत ने जताया दुख

दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक 3 जवानों की जलने से मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सैनिकों को सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया. फिलहाल राजियासर पुलिस और सेना ने अपने अपने स्तर पर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details