राजस्थान

rajasthan

Maru Pradesh Maha Yatra : हरियाणा के पूर्व CM चौटाला को लगता है पिछड़ रहा राजस्थान!

By

Published : Jan 23, 2023, 4:51 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 5:03 PM IST

Maru Pradesh Maha Yatra

राजस्थान से अलग मरू प्रदेश निर्माण की मांग को लेकर आज श्रीगंगानगर से ऊंटों की महायात्रा शुरू की गई. धान मंडी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौटाला और अभिनेत्री सोनिया मान शामिल हुईं (Separate Maru Pradesh Maha Yatra).

मरू प्रदेश की महायात्रा

श्रीगंगानगर.हरियाणा के पूर्व सीएम ने राजस्थान की प्रगति का मंत्र प्रदेश को टुकड़ों में बांट कर ही संभव बताया.सभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि राजस्थान का विकास होना असंभव है जब तक ये दो भागों में नहीं बंटता (Separate Maru Pradesh Maha Yatra). तर्क दिया कि छोटे प्रदेशों का विकास अधिक होता है. उदाहरण पंजाब का दिया. कहा कि पंजाब के 3 टुकड़े किए गए हरियाणा, हिमाचल और पंजाब. इसके बाद यहां विकास की गति तेज हुई.

किसान नेता हूं सब जानता हूं- चौटाला ने दावा किया कि वह हमेशा से ही किसानों के लिए काम करते रहे हैं. वो किसान नेता हैं और जानते हैं कि विकास कैसे होता है. वादा किया कि राजस्थान से मरू प्रदेश बनवाने के लिए वह हमेशा प्रयास करते रहेंगे. उन्होंने कहा जैसे अन्य छोटे राज्यों को सुविधाएं मिलती हैं ठीक वैसे ही अधिकार मरू प्रदेश को भी मिलेंगे.

पीएम पर बरसीं सोनिया मान-पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री सोनिया मान ने कहा कि उन्होंने किसानों के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और अब वो मरू प्रदेश के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री ने गुजरात की ओर से पाकिस्तान बॉर्डर को व्यापार के लिए खोल रखा है जबकि राजस्थान की ओर से पाकिस्तान बॉर्डर बंद है. जब राजस्थान की बात आती है तब पाकिस्तान शत्रु हो जाता है और गुजरात की बात आने पर मित्रता हो जाती है.उन्होंने कहा कि पंजाब का विकास इसलिए अधिक हो रहा है क्योंकि पंजाब छोटा प्रदेश है. वहां के मुख्यमंत्री हर व्यक्ति को जानते हैं जबकि राजस्थान में मुख्यमंत्री केवल चुनावी वर्षों के दौरान ही पहुंच पाते हैं.

पढ़ें-श्रीगंगानगर में बुरे फंसे सीएम, महिला ने गहलोत से की पेपर लीक की शिकायत...Video Viral

700 किलोमीटर की ऊंट यात्रा- आंदोलन के अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने कहा कि वे ऊंटों के साथ 700 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान ढाई सौ से ज्यादा जनसभाएं होंगी. जयवीर गोदारा ने कहा कि राजस्थान से मरू प्रदेश का निर्माण करवाने के लिए पिछले 15 सालों से संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. बता दें, मरू प्रदेश उत्तर पश्चिम भारत का प्रस्तावित राज्य है. जिसमें कुल 14 जिले शामिल हैं. जिसकी राजधानी जोधपुर बनेगी और इसके साथ 13 जिले बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चुरु, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जालोर, पाली, सिरोही झुंझुनू, नागौर और सीकर शामिल होंगे. 2009 में बीकानेर से जयपुर तक ऊंटों की महा यात्रा निकाली गई थी जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे.

Last Updated :Jan 23, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details