राजस्थान

rajasthan

IMA के निर्वाचित पदाधिकारियों का नर्सिंग एसोसिएशन ने किया सम्मान

By

Published : Mar 19, 2021, 2:50 PM IST

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर हाल ही में हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव के बाद डॉक्टर और नर्सिंग सेवा से जुडे नर्सिंग कर्मियों, मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में हाल ही में चुने गए आईएमए के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव का सम्मान किया गया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news
आईएमए के निर्वाचित पदाधिकारियों का नर्सिंग एसोसिएशन ने किया सम्मान

श्रीगंगानगर.जिला मुख्यालय पर हाल ही में हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव के बाद डॉक्टर और नर्सिंग सेवा से जुडे नर्सिंग कर्मियों, मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में हाल ही में चुने गए आईएमए के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सचिव का सम्मान किया गया.

आईएमए के निर्वाचित पदाधिकारियों का नर्सिंग एसोसिएशन ने किया सम्मान

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डॉक्टर और नर्सिंग एसोसिएशन के साथ तालमेल बनाकर मानव सेवा को और ज्यादा बेहतर बनाना है. इस सम्मान समारोह में डॉ. एसोसिएशन की तरफ से कार्यक्रम में शामिल हुए आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सुभाष राजोतिया, उपाध्यक्ष डॉक्टर रहिस रहेजा और सचिव डॉक्टर केके जाखड़ ने रोगियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी बताते हुए नर्सिंग कर्मियों को डॉक्टर्स की रीड की हड्डी बताया.

यह भी पढ़ें:राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने अपने मंत्री हरीश चौधरी पर उठाया सवाल, मांगी ये जानकारी

एक ओर जहां सम्मान समारोह कार्यक्रम में नर्सिंगकर्मियों ने आईएमए पदाधिकारियों को मालाओं से स्वागत किया तो वहीं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नर्सिंगकर्मी और डॉक्टर एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे तो आने वाले दिनों में चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम भी मिलेंगे. आईएमए अध्यक्ष डॉ सुभाष राजोतीया ने बताया कि आईएमए संगठन की समस्याओं पर जल्दी ही रूपरेखा बनाकर काम किया जाएगा.

वहीं उन्होंने कहा कि डॉक्टर मानव सेवा में और ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य कर सकें, इसके लिए सभी को एकजुट किया जाएगा. इसके साथ ही डॉक्टर केके जाखड़ ने बताया कि आईएमए की लंबे समय से लंबित समस्याओं पर कार्य करके जल्दी समाधान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:पुस्तक विवाद पर देवनानी बोले- जयपुर को हैदराबाद नहीं बनने देंगे, सदन में होनी चाहिए चर्चा

इस मौके पर नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम में डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मियों को चिकित्सा के क्षेत्र में और ज्यादा बेहतर कार्य करके गरीब रोगियों की सेवा करके सहित उन्हें राहत देने पर भी चर्चा हुई. वहीं डॉक्टर्स एसोसिएशन और नर्सिंग एसोसिएशन एक साथ मिलकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए तैयार रहने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details