राजस्थान

rajasthan

अय्याशी और मौज-मस्ती के लिए 4 दोस्तों ने लूटा पेट्रोल पंप, गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2021, 6:28 PM IST

घमुड़वाली पुलिस थाना इलाके में 26 मई की रात को पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल सिटी पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

4 दोस्तों ने लूटा पेट्रोल पंप  पेट्रोल पंप पर लूट  श्रीगंगानगर न्यूज  क्राइम इन श्रीगंगानगर  श्रीगंगानगर में लूट  robbery in sriganganagar  crime in sriganganagar  sriganganagar news  robbery at petrol pump
4 दोस्तों ने लूटा पेट्रोल पंप

श्रीगंगानगर.घमुड़वाली पुलिस थाना इलाके में 26 मई की रात को पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अज्ञात व्यक्तियों ने संजीवनी पेट्रोल सिटी पर पिस्तौल की नोक पर सेल्समैन को डरा-धमकाकर एक लाख 35 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. लूट के आरोप में गिरफ्तार किए गए चारों युवकों को घमुड़वाली थाना पुलिस सोमवार को अदालत में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. जहां से तीन युवकों बापर्दा रखा गया है, जबकि एक युवक की जेल में शिनाख्त परेड करवाने के बाद पुलिस ने रीमानड़ पर लिया है.

घमुड़वाली थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया, पवनप्रीत सिंह निवासी तीन एफ गणेशगढ़ निवासी, रणवीर सिंह 6 एसआर निवासी गुरविंदर सिंह और चार एमएसआर निवासी गगनदीप सिंह को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया था. पकड़े गए युवक चिनाई और फर्नीचर का कार्य करते हैं. उन्होंने बताया, इन युवकों ने वारदात से पहले पेट्रोल पंप की रेकी की थी. रेकी करने के बाद ही सेल्समैन को लूटने की योजना बनाई थी. इनसे वारदात के उपयोग में लिया गया बाइक और लूटे गए रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:बड़ी कार्रवाई: उदयपुर में पटवारी 75 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

उन्होंने बताया, इन युवकों ने पहली ही वारदात को अंजाम दिया है. पकड़े गए युवकों में एक के खिलाफ मारपीट करने जैसे मुकदमे हैं. इन चारों का पुलिस रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज के आधार पर ही इनको पकड़ा गया है. चारों युवकों ने अपने शौक पूरे करने के लिए रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने लॉकडाऊन का फायदा उठाकर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी, जिसके बाद आरोपियों ने प्लान करके वारदात को अंजाम दिया था. इन युवको ने लूटी गई राशि का काफी हिस्सा अय्यासी में नशे में उड़ा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details