राजस्थान

rajasthan

श्रीगंगानगर: सादुलशहर में पहला कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, गुरुग्राम से लौटी थी महिला

By

Published : Jun 15, 2020, 12:12 PM IST

सादुलशहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने इलाके की दो गलियों को सील कर दिया. वहीं, जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 25 हो गई है.

corona positive in sadulshehar, sriganganagar news
सादुलशहर में कोरोना पॉजिटिव

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). सादुलशहर के वार्ड नंबर 18 में गुरुग्राम से आई एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पॉजिटिव आने की सूचना पर सादुलशहर प्रशासन सतर्क हुआ और एसडीएम हवाई सिंह यादव और तहसीलदार हरीश टांक पुलिस बल के साथ वार्ड में पहुंचे और पॉजिटिव महिला के कॉन्टैक्ट की जानकारी जुटाई.

सादुलशहर में मिला पहला कोरोना मरीज

राहत की बात यह है की गुरुग्राम से आया यह दंपति सीधा अस्पताल पहुंचा था और शहर में कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आई है. हालांकि, दंपती के चाचा का इनके कॉन्टैक्ट में रहने के कारण एहतियात के तौर पर वार्ड-18 और मैदान कॉलोनी की दो गलियों को सील किया गया है. जानकारी के अनुसार दंपति के परिजन और चाचा के परिवार के लोगों को सोमवार को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके सैंपल लिए जायेंगे.

पढ़ें:स्मृति ईरानी के संबोधन से राजस्थान में वर्चुअल रैली का आगाज, तकनीकी खामियों के चलते बाधित रहा प्रसारण

गौरतलब है कि दो दिन पहले यह महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार हो कर ग्रुरुग्राम से सादुलशहर पहुंची थी. रास्ते में कुछ देर अपने मायके में भी रुकी थी. फिलहाल प्रशासन इस दंपति की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details