राजस्थान

rajasthan

मौसम अपडेट : राजस्थान में बर्फीली हवाओं से टूटे सर्दी के रिकॉर्ड, कई जिलों में पारा माइनस में दर्ज

By

Published : Dec 29, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 11:14 AM IST

सिरोही और सीकर सहित प्रदेशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. जहां कड़ाके की सर्दी से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं कई जिलों में तो तापमान माइनस में चला गया है, तो कई जगहों पर बर्फ जम गई है. देखिए मौसम का पूरा अपडेट...

राजस्थान में ठंड बढ़ी, cold increases in rajasthan
राजस्थान में ठंड बढ़ी

जयपुर/सिरोही/सीकर/अजमेर. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द रही. यहां न्यूनतम तापमान सोमवार की तुलना ने दो डिग्री लुढ़का और मंगलवार का न्यूनतम तापमान माइनस में 4 डिग्री दर्ज किया गया.

राजस्थान में ठंड बढ़ी

पारे के लुढ़कने से माउंट आबू पूरी तरह से सर्दी की गिरफ्त में आ गया है. हिल स्टेशन में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. पारे में पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को पारे में 4 डिग्री की गिरावट के बाद न्यूनतम तापमान माईनस दो डिग्री था, जो मंगलवार को फिर से दो डिग्री लुढ़क गया. पारे में गिरावट आने से माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माईनस चार डिग्री दर्ज किया गया. ठंड के प्रकोप के बीच लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. माउंट आबू में लोग देर तक घरों में दुबके रहते है. पारे में हुई गिरावट के बाद माउंट आबू में कई जगह बर्फ जमीं पाई गई.

हर जगह दिखी बर्फ

फसलों पर गिरा पाला

मंगलवार को सबसे सर्द सुबह होने के कारण माउंट आबू के पॉलो ग्राउंड में घास पर ओस बूंदे जम गई, होटलों और घरों के बाहर रखी कारों की छत पर बर्फ की परत जम गई, खेतों में चारों और सुबह -सुबह बर्फ ही बर्फ देखने को मिली. खेतों में बिछाई हुई पानी की पाईपलाइन पूरी तरीके से जम गई. साथ ही बाहर रखे पानी में बर्फ की मोटी परत जमीं हुई पाई गई.

पढ़ें-बर्फीली शेखावाटी : सीकर में सर्दी जमीं बर्फ, तापमान माइनस 3.2 डिग्री दर्ज

अलाव, गर्म व्यंजनों का सहारा

माउंट आबू में सर्दी का सितम जबरदस्त तरीके से देखा जा रहा है. इस बीच लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव तापकर, गर्म कपड़ो के सहारे सर्दी को भगा रहे तो पर्यटक नक्की लेक के किनारे धुप सेवन कर रहे है. चाय के साथ गर्म व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे है. वहीं माउंट आबू के स्थानीय लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. देर तक घरों में दुबके रहते है. साथ ही घरों में सर्दी से बचने के लिए रूम हीटर का उपयोग कर रहे है.

चित्तौड़गढ़ में कड़ाके की सर्दी

चित्तौड़गढ़ में कुछ दिनों की राहत के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव आया है. जहां जिले में दूसरे दिन भी भयंकर शीत लहर का असर रहा और तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया. पारे में गिरावट के साथ बर्फीली हवाओं से लोग ठिठुरते नजर आए. खासकर सुबह और शाम शीतलहर के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिन तक शीतलहर का असर रहने की संभावना जताई है.

बर्फीली हवाओं ने जमाया बर्फ

सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि 1 दिन पहले न्यूनतम तापमान 7 डिग्री था. वहीं अधिकतम तापमान भी 22.4 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि 1 दिन पहले पारा 26.9 पर था.

बाड़मेर में फसलों पर चढ़ने लगी बर्फ की चादर

बाड़मेर के सिवाना में तापमान में आई गिरावट से खेतों में खड़ी फसलों पर बर्फ की चादर चढ़ने लग गई है, वहीं किसानों को पाला पड़ने की चिंता सता रही है. जहां तापमान में 24 घंटे में आई गिरावट से तापमान 6.4 डिग्री से 6.1 पर पहुंच गया है. इस कड़कड़ाती ठंड से खेतों में रखा पानी में भी बर्फ जम रहा है. मौसम विभाग ने भी 29-30 दिसंबर को बाड़मेर में कोल्ड डे अलर्ट घोषित किया है और रात में तेज ठंड से पारा 4 डिग्री से भी नीचे जाने की संभावना जताई है.

पढ़ें-शादी में तमंचे पर डिस्को करते युवाओं का VIDEO VIRAL, जमकर किए हवाई फायर

अजमेर में बढ़ी ठंड

अजमेर में भी मौसम में बदलाव के चलते ठंड में तेजी देखी जा रही है. दिन-प्रतिदिन मौसम में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नया साल आने से पहले ठंड में तेजी के साथ-साथ तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.

बहरोड़ में बढ़ी सर्दी

सीकर में तापमान माइनस 3.2 डिग्री

सीकर में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. जहां मंगलवार को जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर तापमान -3.2 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे में गिरते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

ठंड से कार पर जमी बर्फ की परत

बहरोड़ में बढ़ी सर्दी

बहरोड़ के नींमराणा में आज हाड़कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. रात में पाला जमने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अलवर जिले में मंगलवार का तापमान 2 डिग्री रहा. जिसकी वजह से खेतों में रात में सिंचाई करने वाले किसानों को परेशानी उठानी पड़ी. वहीं घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के ऊपर भी बर्फ की परत जम गई. जिसकी वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. पाला पड़ने की वजह से लोग अलाव ताप कर सर्दी से बचाव करते दिखाई दे रहे है.

फसलों पर गिरा पाला

प्रदेश के कई जिलों में 3 से 4 डिग्री तक गिरा तापमान

प्रदेश के 3 जिलों में तापमान पहुंचा शून्य के नीचे

  • माउंट आबू में -4 डिग्री
  • सीकर में -3.2 डिग्री
  • चूरू में -0.4 डिग्री

बीती रात प्रदेश के कई जिलों में दर्ज हुई सीजन की सबसे सर्द रात

  • अजमेर 4 डिग्री
  • भीलवाड़ा 0.9 डिग्री
  • वनस्थली 3.4 डिग्री
  • अलवर 4.8 डिग्री
  • जयपुर 5.6 डिग्री
  • पिलानी 0.9 डिग्री
  • सीकर में (-) 3.2 डिग्री
  • कोटा में 4 डिग्री
  • सवाईमाधोपुर में 5.4 डिग्री
  • बूंदी में 5.2 डिग्री
  • चित्तौड़गढ़ में 1.7 डिग्री
  • डबोक में 2.4 डिग्री
  • बाड़मेर में 7.6 डिग्री
  • जैसलमेर में 4.5 डिग्री
  • जोधपुर में 5.7 डिग्री
  • माउंटआबू में (-) 4 डिग्री
  • फलौदी में 5.8 डिग्री
  • बीकानेर में 4.3 डिग्री
  • चूरू में (-) 0.4 डिग्री
  • श्रीगंगानगर में 3.1 डिग्री
Last Updated : Dec 29, 2020, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details