राजस्थान

rajasthan

Theft Case In Sirohi: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, 3 लाख की नकदी और 25 तोला सोना लेकर हुए फरार

By

Published : Jan 7, 2022, 10:13 PM IST

Theft Case In Sirohi

सिरोही में सूने मकान में चोरी (Theft Case In Sirohi) का मामला सामने आया है. जहां चोरों ने सूने मकान (Theft in a deserted house) से 3 लाख की नकदी, 25 तोला सोने पर हाथ साफ कर दिया है.

सिरोही. जिले में चोरी के मामले (Theft Case In Sirohi) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार शाम को आबूरोड में एक चोरी की वारदात सामने आई है. एक परिवार अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर पंहुचा तो दरवाजे के ताले टूटे पड़े थे और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था.

भाई ने दी दरवाजा खुला होने की जानकारी :सिरोही जिले आबूरोड में सिंधी कॉलोनी निवासी गायत्री अग्रवाल अपने परिवार के साथ 28 दिसम्बर को जयपुर गई थी. जयपुर से 4 जनवरी को आबूरोड आने के बाद अपने परिवार के साथ 2 दिन आबूरोड में ही भाई के घर पर रह रही थी. शुक्रवार शाम को गायत्री अग्रवाल का भाई सिंधी कॉलोनी स्थित गायत्री अग्रवाल के घर पंहुचा तो घर का दरवाजा खुला (Theft in a deserted house) होने की जानकारी अपनी बहन की दी.

यह भी पढ़ें - सिरोही: चोरों ने 3 घरों को बनाया निशाना...सोने-चांदी के आभूषण सहित नगदी की पार

3 लाख नकद और 25-30 तोला सोना चोरी

जानकारी मिलने पर गायत्री अग्रवाल घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. घर में दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे. कमरों में रखी अलमारी खुली पड़ी थी और चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था. जिसपर उसने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थानाधिकारी सरोज बैरवा मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरक्षण कर परिवादी से आवश्यक जानकारी जुटाई. वहीं गायत्री अग्रवाल ने बताया की घर से करीब 3 लाख नकद और 25-30 तोला सोना चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details