राजस्थान

rajasthan

President Election 2022: प्रस्तावक के रूप में सिरोही से 1 और उदयपुर से 5 का भाजपा ने किया चुनाव

By

Published : Jun 23, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 11:44 AM IST

पहली आदिवासी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (16th president Election 2022) के प्रस्तावक के तौर पर भाजपा ने सिरोही से एक आदिवासी विधायक समाराम गरासिया और उदयपुर से 5 को दिल्ली भेजा है.

President Election 2022
राष्ट्रपति पद के प्रस्तावक

सिरोही/उदयपुर.एनडीए की राष्ट्रपति पद की पहली आदिवासी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए भाजपा ने प्रस्तावकों का चुनाव करना शुरू कर दिया है. राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र सिरोही जिले से आदिवासी विधायक समाराम गरासिया को और उदयपुर के 5 विधायकों का चुनाव कर दिल्ली रवाना कर दिया गया (BJP MLAs Proposers for president Poll) है. दिल्ली से फोन आने के बाद आबू - पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया दिल्ली रवाना हो गए.

सिरोही विधायक बेहद खुश: समाराम गरासिया ने बताया की उन्हें खुशी है के देश में पहली बार आदिवासी महिला को देश के राष्ट्रपति के लिए भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. उनके मुताबिक इससे आदिवासी समुदाय में खुशी की लहर (16th president Election 2022) है. वहीं उनके प्रस्तावक के रूप में मुझे दिल्ली बुलाया गया है इसके लिए में राजस्थान के सभी आदिवासीयों की ओर आभार व्यक्त करता हूं. फोन आने के बाद समाराम गरासिया दिल्ली रवाना हो गए.

उदयपुर से 5: उदयपुर संभाग के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से आने वाले 5 सांसद और विधायक का भी भाजपा ने प्रस्तावक के तौर पर चुनाव किया (BJP MLAs Proposers for president Poll) है. ये सभी विधायक गुरुवार सुबह उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इससे पूर्व बुधवार को भाजपा के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी और बांसवाड़ा जिले के गढ़ी से विधायक कैलाश मीणा को फोन कर सूचना दी.

पढ़ें-राष्ट्रपति चुनाव : द्रौपदी मुर्मू होंगी एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार

विधायकों को सूचना मिलने के बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ सब दिल्ली रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर विधायकों ने ग्रुप फोटो खिंचवाई और जीत का विक्ट्री Symbol दिखाया. उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी का आभार जताया. खुशी जताई कि एनडीए ने एक आदिवासी महिला को सर्वोच्च पद पर बैठाने का फैसला लिया.

Last Updated :Jun 23, 2022, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details