राजस्थान

rajasthan

राष्ट्रपति मुर्मू का सिरोही दौरा, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, देखें रूट

By

Published : Jan 3, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 10:16 AM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी. जयपुर में नवनिर्मित संविधान उद्यान (Samvidhan Park Jaipur) का लोकार्पण करने के बाद मुर्मू सिरोही पहुंचेंगी. राष्ट्रपति दौरे को लेकर सिरोही पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

Draupadi Murmu Rajasthan Visit
राष्ट्रपति दौरे को लेकर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

सिरोही. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को राजस्थान पहुंचेंगी. वह (President Draupadi Murmu) यहां राजभवन में (Samvidhan Park Jaipur) नवनिर्मित संविधान उद्यान और इससे जुड़े सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगी. इसके साथ ही साथ राष्ट्रपति मुर्मू राजभवन में कथौड़ी और सहरिया आदिवासी समूहों के साथ बात भी करेंगी. राष्ट्रपति दौरे को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

सिरोही में मंगलवार और बुधवार को राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए जिला पुलिस की तरफ से आबूरोड और माउंट आबू जाने वाले मार्ग के लिए ट्रैफ़िक एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे पर्यटक और आमजन को कोई परेशानी न हो.

पढ़ें:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राजस्थान दौरा आज, संविधान पार्क का करेंगी उद्घाटन...ये रहेगा कार्यक्रम

  1. 3 जनवरी की शाम 5 से 06ः15 तक आबूरोड शहर से तलेटी होते हुए और किवरली पुलिया से आमथला, तलेटी से माउंटआबू मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा.
  2. मंगलवार शाम 5 बजे से 7ः00 तक आबूपर्वत से आबूरोड मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा.
  3. 4 जनवरी को दोपहर 12 से 02 तक आबूरोड शहर से तलेटी होते हुए और किवरली पुलिया से आमथला तलेटी से माउंटआबू मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा.
  4. बुधवार दोपहर 12 से 02ः00 तक आबूपर्वत से आबूरोड मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा.
  5. 3 जनवरी को सुबह 10 से शाम 06.15 तक और 4 जनवरी बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक आबूरोड शहर से सिरोही जाने वाले वाहन सांतपुर, अम्बाजी चैक पोस्ट से होते हुए हाइवे से सिरोही जायेंगे.
  6. रेवदर से सिरोही जाने वाले वाहन का डायवर्जन मानपुर चौराहे से र्सांइ बाबा मंदिर होते हुए तरतोली से हाइवे रहेगा.

माउंट आबू भी जाएंगी मुर्मू: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 जनवरी को (President Will come Rajasthan on 3rd January) सेना के विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगी. इसके बाद सेना के विशेष विमान से ही वह माउंट आबू के लिए रवाना होंगी. यहां वह ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 4 जनवरी को वह पाली के लिए रवाना होंगी और रोहट में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होंगी.

मुर्मू का आबूरोड-माउंट आबू मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 3 जनवरी मंगलवार शाम 4.25 पर मानपुर हवाई पट्टी आगमन
  • 4.35 पर मानपुर हवाई पट्टी से रवाना
  • 4.45 पर ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांतिवन आगमन
  • 5.50 तक संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी राष्ट्रपति
  • 5.50 को शांतिवन से माउंट आबू के ज्ञान सरोवर के लिए रवाना
  • 6.25 पर ज्ञानसरोवर पहुंचेगी राष्ट्रपति
  • 7 बजे संस्थान की जॉइंट चीफ दीदी डॉ निर्मला से मुलाक़ात
  • डिनर के बाद ज्ञानसरोवर में विश्राम
Last Updated : Jan 3, 2023, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details