राजस्थान

rajasthan

माउंट आबू में सड़क पर बेखौफ घूम रहा पैंथर, CCTV में कैद

By

Published : Apr 7, 2020, 1:08 PM IST

लॉकडाउन के बीच प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू से वन्य जीवों की शहरों की ओर हलचल बढ़ गई है. इनके सड़कों पर घूमने की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. दो दिन पहले ही एक भालू अपने पूरे परिवार के साथ सड़कों पर घूमता नजर आया था. वहीं बीती रात शहर में एक पैंथर ने दस्तक दी.

sirohi news, rajasthan news, panther seen in sirohi,  सिरोही में पैंथर, सिरोही की खबर
हिल स्टेशन पर नजर आया पैंथर

सिरोही.पूरे देश में लॉकडाउन है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है. हर कोई अपने घरों में है और इस लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. ऐसे में माउंट आबू के वन्य जीव अभ्यारण के जीव इन दिनों से शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं. सोमवार को एक पैंथर सड़कों पर घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया.

हिल स्टेशन पर नजर आया पैंथर

दरअसल, सिरोही के वाहन नाके के पास होटल राइजिंग सन में एक लेपर्ड नजर आया. पैंथर के सारे मूवमेंट कैमरे में कैद हो गए. सुहान के पिंजरे के नजदीक यहां लेपर्ड तकरीबन 2 मिनट 8 सेकंड खड़ा रहा और बाद में निकल गया.

यह भी पढे़ं :सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, राजस्व में गिरावट से कराया अवगत

अमूमन माउंट आबू के शहरी इलाकों में वन्यजीवों का मूवमेंट देखा जा रहा है. पैंथर की मूवमेंट के बीच लोग उसको देखने का आनंद भी ले रहे हैं. यह सीसीटीवी फुटेज बीती रात 11 से 12 बजे के बीच का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details