राजस्थान

rajasthan

सर्दी के रिकॉर्ड टूटे, माउंटआबू में पारा माइनस 4.6 डिग्री पर पहुंचा

By

Published : Jan 29, 2021, 11:05 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 11:19 AM IST

उत्तरी भारत में हो रही बर्फबारी का सीधा असर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंटआबू में देखने को मिल रहा है. गुरुवार की रात माउंटआबू में इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. जब पारा माइनस 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में हो रही गिरावट के बाद माउंटआबू का जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं कई जगह बर्फ ही बर्फ जमी पाई गई.

weather in mount Abu  weather in sirohi  rajasthan weather update news  Cold in sirohi  Sizzling winter  कड़ाके की ठंड से कंपकंपाया माउंटआबू  सिरोही में सर्दी  माउंटआबू का मौसम  मौसम की जानकारी  राजस्थान का मौसम  राजस्थान में सर्दी
माउंटआबू ने ओढ़ी बर्फ की चादर

सिरोही.माउंटआबू में लगातार सर्दी का प्रकोप जारी है. लगातार एक सप्ताह से सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखा जा रहा है. पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया है. वहीं पारे में हो रही गिरावट के बाद हर जगह बर्फ ही बर्फ जमी पाई गई. गुरुवार रात और शुक्रवार की सुबह माउंटआबू की सबसे सर्द सुबह रही. न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई और लोग अलाव जलाकर ठंडक भगाने का जतन कर रहे हैं.

माउंटआबू ने ओढ़ी बर्फ की चादर

माउंटआबू में पारे में गिरावट के बाद पॉलो ग्राउंड सहित सभी मैदानी इलाकों, घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों, नक्की लेक पर खड़ी नाव, खेती में लहराती फसल सहित सभी जगह बर्फ ही बर्फ जमी पाई गई. वहीं अलसुबह खेतों के पाइप लाइन से आने वाले पानी में भी पानी की जगह लाइन से बर्फ आया. हर जगह बर्फ की चादर बिछने से ठण्ड का भारी प्रकोप माउंटआबू में देखने को मिल रहा है. होटलों और घरों में लगे नलों में भी पानी जम गया.

यह भी पढ़ें:धौलपुर में लगातार सर्दी और घने कोहरे का दौर जारी...लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त

वहीं पर्यटक रात्रि में सर्दी के बढ़ते सितम के चलते रूम हीटर का उपयोग कर रहे हैं. सुबह-सुबह चाय की चुस्कियों और धुप सेवन कर सर्दी भगाने का जतन करते पर्यटक देखे जा रहे हैं. वहीं यह मौसम बुजुर्गों के लिए भारी परेशानी का कारण बन रहा है.

पर्यटक बर्फ को देख हो रहे रोमांचित

माउंटआबू में बढ़ी सर्दी, एक ओर जहां मुश्किलें पैदा कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर माउंटआबू में बढ़ी सर्दी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सर्दी के बढ़ने से गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से आए पर्यटक माउंटआबू का रुख कर रहे है. सुबह-सुबह होटलों के गार्डन, अपनी कारों और बाहर रखे पानी को बर्फ जैसा जमा देख पर्यटक रोमांचित हो रहे और इस मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं. माउंटआबू इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:माउंटआबू में लौटी सर्दी, सर्द हवाओं के बीच पारा पहुंचा माइनस चार

बीते 6 दिन से तापमान जमाव बिंदु के नीचे

माउंटआबू का तापमान बीते 6 दिन से जमाव बिंदु के नीचे है. रविवार को 0 डिग्री, सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस 4 था, जो मंगलवार को माइनस 4.2 रहा. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 3, गुरुवार को भी माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं शुक्रवार का न्यूनतम तापमान इस मौसम का सबसे कम रहा, जब तापमान गिरकर माइनस 4.6 तक चला गया. वहीं इस सप्ताह तापमान जमाव बिंदु के नीचे रहने के ही आसार होने की संभावना है. वहीं दिन के तापमान और रात के तापमान में करीब 18-20 डिग्री का फ़र्क देखा जा रहा है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details