राजस्थान

rajasthan

सिरोही: हिल स्टेशन पर सर्दी का सितम जारी, न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 दर्ज

By

Published : Jan 6, 2021, 11:18 AM IST

अरब सागर से आ रही हवाओं और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को भी शहर में बादल छाए रहे. पूरे दिन कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से सुबह 100 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही. साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि और बारिश के चलते जिले भर में ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं बुधवार को हिल स्टेशन का न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 दर्ज किया गया.

Mount Abu weather, weather in rajasthan, Weather update, Winter in rajasthan, Rains in rajasthan, मौसम की अपडेट, राजस्थान में सर्दी, राजस्थान में सर्दी, राजस्थान में बारिश, सिरोही की खबर
न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 दर्ज

सिरोही.उत्तर भारत में ही रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है. जहां प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर देखा गया तो वहीं माउंटआबू में मंगलवार को आसमान में आए बादलों के चलते तापमान में उछाल देखा गया था. बुधवार को बादलों के छटते ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. तापमान एकाएक लुढ़ककर माइनस 3.4 डिग्री आ गया और पारे में आई जबरदस्त गिरावट से कड़ाके की सर्दी पड़ी.

न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 दर्ज

हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर लगातार जारी है. मंगलवार को पारे में हल्की उछाल देखी गई थी और पारा 2.4 डिग्री दर्ज हुआ था. लेकिन बादलों के जाते ही बुधवार को पारा अचानक से लुढ़क गया और पारे में जबरदस्त 5 डिग्री की गिरावट के बाद बुधवार का न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 डिग्री दर्ज किया किया.

यह भी पढ़ें:अजमेर: मौसम में बदलाव के साथ मौसमी बीमारियों ने पसारे पांव, विशेषज्ञ से जानिए कैसे बचें

वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज हुआ. पारे में गिरावट के मैदानी इलाकों सहित घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत, बाहर रखे पानी सहित नालों में बर्फ की परत जमीं पाई गईं. माउंट आबू में सर्दी के सितम के बाद लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. देर तक लोग घरों में रहने लगे हैं. माउंट आबू के साथ ही जिले के आबूरोड, सिरोही, स्वरुपगंज में भी सर्दी का प्रकोप है. सभी जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी कम है. वहीं जावल, बरलूट और कालंद्री सहित कई जगह सुबह मावठ के बाद धुंध देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details