राजस्थान

rajasthan

Sirohi: चार दिन पहले मिली थी महिला की जली हुई लाश, अब तक नहीं हो सकी पहचान

By

Published : Apr 7, 2022, 11:37 AM IST

सिरोही में चार दिन पहले मिले महिला के जले शव के मामले में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग (sirohi murder mystery) नहीं मिला है. पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया सहित अन्य तरीकों का सहारा ले रही है.

sirohi murder mystery
सिरोही में मिली महिला की जली लाश

सिरोही.जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व एक महिला की जली लाश मिलने (sirohi murder mystery) के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक न तो मृत महिला की शिनाख्त हो पाई है और न हत्यारों के बारे में सुराग लग पाया है. पुलिस के लिए महिला की अनसुलझी मौत चुनौती बना हुआ है. पुलिस मृत महिला की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. साथ ही आसपास के जिलों के थानों से भी महिला की शिनाख्त के लिए मदद ली जा रही है.

जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के उड़वारिया-तेलपीखेड़ा मार्ग पर सोमवार 4 अप्रैल को पुलिस को जला हुआ शव मिला (dead body of women found in sirohi) था. जले हुए शव से पुलिस को पता लगा है कि शव महिला का था, लेकिन मृतका कहां की है और उसकी हत्या क्यों की गई, आरोपी कौन थे इसका फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है. यह घटना आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पढ़ें-Banswara Murder Case: चश्मे ने खोला हत्या का राज...दो आरोपी गिरफ्तार

आम सड़क किनारे इस प्रकार की घटना से हर कोई (burnt body found in sirohi) स्तब्ध है. गांव के लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है. जिस प्रकार से महिला के शरीर को जलाया गया है, उससे प्रतीत हो रहा है कि आरोपी ने किसी घातक केमिकल का उपयोग किया है. घटना स्थल के पास लग्जरी गाड़ी के टायरों के निशान भी हैं. पूरा शरीर जलने से कपड़े भी जल गए.

इसी टैग के सहारे पुलिस सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है ताकि महिला की शिनाख्त हो (police clueless about murder mystery in sirohi) सके और हत्यारों को पकड़ा जा सके. एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की मामले में सबसे पहले महिला की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए आसपास के जिलों सहित जिले से सटे राज्य में सूचना भेजी गई है, ताकि महिला की शिनाख्त हो सके. साथ ही सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. मामले का खुलासा करने के लिए विभिन्न टीम काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details