राजस्थान

rajasthan

Mercury Drops at Sirohi: गिरा तापमान, -4 डिग्री हुआ रिकॉर्ड

By

Published : Jan 27, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 10:34 AM IST

सिरोही जिले में शीत लहर का प्रकोप जारी है. ठंडी हवाओं से लगातार तामपान में गिरावट दर्ज की जा रही है (Sirohi Temperature). पारे के लगातार गिरने से बर्फ भी जम गई है.

Mercury Drops at Sikar
-4 डिग्री हुआ रिकॉर्ड

सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बीते 26 दिनों में 15 दिन तापमान जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया. 11वें दिन भी 5 डिग्री से कम रहा. लगभग एक महीने से माउंट आबू में सर्दी का तेज़ प्रकोप बदस्तूर जारी है. बढ़ी ठंड के चलते लोगों की दिनचर्या पर भी खासा असर पड़ा है. हिल स्टेशन माउंट आबू का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के चलते मैदानी इलाकों सहित कई जगह बर्फ जमीं पाई गई. ठंडी इतनी है लोग दोपहर तक घरों में दुबके रहते हैं वहीं स्कूली बच्चों को सुबह-सुबह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी असर-मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फ़बारी का असर मैदानी इलाकों और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में देखने को मिल रहा है. इसी वजह से प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी है. माउंट आबू में बीते एक महीने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिल स्टेशन का तापमान लगातार जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया जा रहा है. माउंट आबू में सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. पर्यटक भी देर तक होटलों में दुबके रहते हैं.

पढ़ें-Rajasthan Weather Update : गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

सब कुछ जम गया-माउंट आबू में सर्दी का प्रकोप इतना है की नालों में बहने वाला पानी भी जम रहा है. नालों के पानी में भी बर्फ की परत जमी देखी जा सकती है. साथ ही नक्कीलेक पर खड़ी नाव, होटलों व घरों के बाहर खड़ी कारों की छत, बाहर रखे पानी में भी बर्फ जम रही है. फेंसिंग और खुले मैदान को भी देखें तो ऐसा ही नजारा है. बर्फ की चादर बिछी दिख रही है.

माउंट आबू में 10 दिनों का न्यूनतम तापमान
तारीख तापमान
18 जनवरी -2
19 जनवरी -1
20 जनवरी 01
21 जनवरी 00
22 जनवरी -3
23 जनवरी 01
24 जनवरी 01
25 जनवरी -3
26 जनवरी -4
27 जनवरी -4
Last Updated : Jan 27, 2023, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details