राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में नादरा थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई... गाड़ी में भरा डोडा पोस्त बरामद

सिरोही जिले के जिला स्पेशल टीम और अनादरा थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस की ओर से गाड़ी में भरा डोडा बरामद किया गया है. इस दौरान तस्करी गाडी छोड़कर फरार हो गए.

sirohi latest news  rajasthan latest news
सिरोही में नादरा थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई

By

Published : May 23, 2021, 10:54 PM IST

सिरोही.जिले की अनादरा पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 350 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. इस मामले में एक गाड़ी और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है. इसके अलावा तस्करों का पीछा करने पर तस्करों ने पुलिस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया.

सिरोही में नादरा थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई

जिसपर पुलिस ने अपने बचाव में दो राउंड फायर भी किए. पुलिस को अपने सूत्रों से जानकारी मिली की एक गाड़ी में अवैध डोडा पोस्त परिवहन किया जा रहा है. जिसपर पुलिस ने कृष्णगंज के समीप नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक कार को आते हुए देखा जिस को रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन वाहन चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए गाड़ी आगे की ओर ले गया.

पढ़ें:धौलपुर: नादनपुर पुलिस ने किया अवैध शराब की तस्करी करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, तस्कर फरार

जिसपर पुलिस ने उसका पीछा किया. पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन में बैठे तस्करों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया है. जिसके कारण अनादरा थानाधिकारी पदमपाल ने बचाव में दो राउंड फायर भी किए. वहीं, तस्कर मौके का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस ने वाहन और उसमें रखे दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस तस्करों की तलाश में लगातार जगह-जगह दबिश दे रही है और लगातार मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details