राजस्थान

rajasthan

सीकर: बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने चाकू से किया हमला, गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2021, 11:03 PM IST

सीकर में बुधवार को एक युवक ने बहन की लव मैरिज से नाराज होकर बहन की सास और एक अन्य महिला पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthan Latest News,  sikar police news
युवक ने चाकू से किया हमला

सीकर. शहर के व्यस्ततम इलाके रामलीला मैदान में बुधवार को एक युवक ने अपनी बहन की लव मैरिज की बात से नाराज होकर चाकू से हमला कर दिया. युवक ने शराब के नशे में बहन की सास और उसके परिवार की एक अन्य महिला के घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया. घटना में दोनों महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सालय लाया गया.

पढ़ें-Viral Video: थाने के बैरक में हिस्ट्रीशीटर के साथ पुलिसकर्मियों की अफीम पार्टी

चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करने के बाद एक महिला को इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया. मामले में कोतवाली पुलिस ने हमलावर शक्ति सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है.

युवक ने चाकू से किया हमला

महिला का उपचार जारी

शहर कोतवाल कन्हैया लाल ने बताया कि बुधवार को रामलीला मैदान स्थित वार्ड नंबर 27 में सरला देवी और लक्ष्मी देवी के घर में शक्ति सिंह पुत्र विक्रम सिंह जो कि उसी क्षेत्र का निवासी है वह धारदार चाकू लेकर घुस गया. इसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर दोनों महिलाओं पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों महिलाएं घायल हो गई. इसके बाद दोनों को उपचार के लिए कल्याण अस्पताल लाया गया, जहां से सरला देवी को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

बहन की लव मैरिज से था नाराज

कन्हैया लाल ने बताया कि हमला करने वाले व्यक्ति शक्ति सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि घटना के समय आरोपी शराब के नशे में चूर था. कोतवाल ने बताया कि शक्ति की बहन ने घायल महिला लक्ष्मी देवी के बेटे से लव मैरिज की थी. इस बात को लेकर वह नाराज था.

कालवाड़ में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

कालवाड़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details