राजस्थान

rajasthan

सीकर में डकैतीः पुलिस ने सर्च अभियान का बदला तरीका, अब डकैतों की निगरानी ड्रोन कैमरों से

By

Published : Jul 21, 2023, 8:52 PM IST

सीकर के फतेहपुर में डकैती की वारदात के बाद फरार हुए डकैतों की तलाश जारी है. पुलिस ने अब ऊंट और ड्रोन कैमरों की मदद ली है. इनसे सर्च और निगरानी की जा रही है.

Sikar police searching dacoits with drone, few accused fled in the dark
सीकर में डकैतीः पुलिस ने सर्च अभियान का बदला तरीका, अब डकैतों की निगरानी ड्रोन कैमरों से

पुलिस कर रही डकैतों की तलाश, आजमाए नए तरीके

फतेहपुर (सीकर). जिले के रामगढ़ इलाके में सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने एक डकैत का एनकाउंटर कर दिया. इस दौरान दूसरे डकैत को भी गोली लगी. पुलिस को सर्च अभियान में खून के निशान मिले हैं. इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि दूसरा डकैत घायल है. घटना फतेहपुर क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे की है.

सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया मृतक व्यक्ति की पहचान सीकर के अजीतगढ़ के सावलपुरा निवासी सुरेश मीणा के रूप में हुई. पहले डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा था. अब पुलिस ऊंट की मदद से सर्च अभियान चला रही है. साथ ही ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है. साथ ही 200 से अधिक पुलिसकर्मी अभियान में जुटे हैं. बीकानेर, चूरू और सीकर पुलिस सर्च अभियान में जुटी है. बदमाशों के पद चिन्ह उठाए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम सीकर में चिकित्सकों के पैनल से मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा.

पढ़ें:Rajasthan Police encounter : सीकर में बंदूक की नोक पर डकैती करके भाग रहे डकैत का हुआ एनकाउंटर

आई जी उमेश दता ने बताया कि बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में 6 डकैतों ने महालक्ष्मी ज्वेलर्स, चामुण्डा ज्वेलर्स, सक्षम बालाजी ज्वेलर्स, शिवम् ज्वेलर्स, भगवती ज्वेलर्स, श्री गणेश ज्वेलर्स में लूटपाट की थी. डकैतों ने शटर तोड़कर ज्वेलरी की दुकानों से तिजोरियां निकाल लीं. मौके से गुजर रहे 3-4 राहगीरों ने शोर मचाया, तो बदमाश भाग निकले. इस बीच राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और डकैतों का पीछा किया गया. डकैत चूरू जिले की सीमा से सीकर जिले में घुस गए.

पढ़ें:पूर्व सरपंच चला रहा था डकैती गिरोह, लाखों के आभूषण सहित पांच गिरफ्तार, सरगना की तलाश तेज

इसी दौरान रामगढ़ ढांढण जाने वाली सड़क पर डकैतों और रामगढ़ पुलिस का आमना-सामना हो गया और दोनों तरफ से गोलियां चलीं. फायरिंग में एक डकैत मारा गया. वहीं, एक डकैत घायल हो गया. अन्य डकैत कैंपर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में गायब हो गए. उनकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. डकैतों की कैंपर गाड़ी पर 4 गोलियां लगने के निशान हैं. एक सामने के शीशे पर, दो बोनट पर और एक ड्राइवर साइड के गेट पर गोली लगी है.

पढ़ें:Jaipur Robbery Case : 25 हजार का इनामी डकैत गिरफ्तार, हैरान करने वाली है सूरजपोल अनाज मंडी की घटना

सूचना के बाद जयपुर रेंज आई जी उमेश दत्ता, सीकर एसपी करण शर्मा, एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार, फतेहपुर डीएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, रामगढ़ थाना अधिकारी हेमराज मीणा समेत फतेहपुर, चुरू, राजगढ़, रतनगढ़, सुजानगढ़ के थानों की पुलिस भी रामगढ़ पहुंच गई. पुलिस अधिकारी गांव के लोगों से जानकारी ले रहे हैं. पुलिस की 20 गाड़ियां और 200 जवान और कैंपर की जांच के लिए एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details