फतेहपुर (सीकर). जिले के रामगढ़ इलाके में सुबह करीब 4 बजे पुलिस ने एक डकैत का एनकाउंटर कर दिया. इस दौरान दूसरे डकैत को भी गोली लगी. पुलिस को सर्च अभियान में खून के निशान मिले हैं. इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि दूसरा डकैत घायल है. घटना फतेहपुर क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे की है.
सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया मृतक व्यक्ति की पहचान सीकर के अजीतगढ़ के सावलपुरा निवासी सुरेश मीणा के रूप में हुई. पहले डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा था. अब पुलिस ऊंट की मदद से सर्च अभियान चला रही है. साथ ही ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है. साथ ही 200 से अधिक पुलिसकर्मी अभियान में जुटे हैं. बीकानेर, चूरू और सीकर पुलिस सर्च अभियान में जुटी है. बदमाशों के पद चिन्ह उठाए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम सीकर में चिकित्सकों के पैनल से मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा.
पढ़ें:Rajasthan Police encounter : सीकर में बंदूक की नोक पर डकैती करके भाग रहे डकैत का हुआ एनकाउंटर
आई जी उमेश दता ने बताया कि बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में 6 डकैतों ने महालक्ष्मी ज्वेलर्स, चामुण्डा ज्वेलर्स, सक्षम बालाजी ज्वेलर्स, शिवम् ज्वेलर्स, भगवती ज्वेलर्स, श्री गणेश ज्वेलर्स में लूटपाट की थी. डकैतों ने शटर तोड़कर ज्वेलरी की दुकानों से तिजोरियां निकाल लीं. मौके से गुजर रहे 3-4 राहगीरों ने शोर मचाया, तो बदमाश भाग निकले. इस बीच राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और डकैतों का पीछा किया गया. डकैत चूरू जिले की सीमा से सीकर जिले में घुस गए.