राजस्थान

rajasthan

सीकर: 3 साल से फरार 2 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 22, 2020, 12:56 AM IST

सीकर के फतेहपुर थाना पुलिस ने 3 साल से फरार 2 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश 3 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहा था. आरोपी नाम बदल कर सूरत में रहता और काम करता था, जो लॉकडाउन के कारण घर आया था.

Reward crook arrested in fatehpur, crook arrested at fatehpur of Sikar, फतेहपुर में फरार आरोपी गिरफ्तार
इनामी बदमाश गिरफ्तार

फतेहपुर (सीकर). जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील के गांव रोरू छोटी में तीन साल पहले हत्या करके फरार होने वाले वांछित इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश को गुरुवार को फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास से​ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 2000 रुपए का इनाम है.

ये पढ़ें:जयपुर: लॉकडाउन के दौरान धारा-144 का उल्लंघन करने वाले 10 लोग गिरफ्तार

कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि इनामी वांछित अपराधियों की धरपकड़ के मद्देनजर एसपी डॉ. गगन दीप सिंह सिंघला के निर्देशन में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश मण्डावा रोड़ निवासी अनवर उर्फ मोहमद जावेद को ​रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. अनवर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने दो हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

ये पढ़ें:सीकरः पुलिस ने बरामद किया 16 लाख रुपए का गुटखा, 9 लोग गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में रोरू छोटी में सुमेर सिंह की नृंसह हत्या हुई थी. इसके बाद उक्त मामले में कई आरोपी तो पकड़े गए, लेकिन दो आरोपी फरार हो गए. इनमें से अनवर को पुलिस ने गिरतार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सूरत रहता था, वहां पर अलग अलग नाम और जात बताकर काम पर जाता था. लॉकडाउन होने के चलते कुछ दिन पहले ही घर आया था. मुखबीर की सूचना पर पुलिस अनवर को पकड़ने गई पुलिस को देखकर अनवर भाग गया. पुलिस ने रेलवे पटरी पर पीछा करते हुए अनवर को काबू किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details