राजस्थान

rajasthan

सीकर में फ्लैट बेचने के नाम पर 300 लोगों से ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2021, 6:40 AM IST

सीकर में फ्लैट बेचने के नाम पर 300 लोगों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है.

300 people cheated in the name of selling flats,  Sikar Police Action
300 लोगों से ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

सीकर.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने फ्लैट बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 2016 में सीकर में एक आवासीय योजना के नाम पर लोगों से ठगी की थी. उसका एक साथी अभी भी फरार चल रहा है.

300 लोगों से ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 2016 में सीकर में महादेव सिटी के नाम पर लोगों से फ्लैट की बुकिंग करवाई गई थी. फ्लैट के नक्शे के आधार पर लोगों से बुकिंग की 50-50 हजार रुपए ले गए थे. इसके बाद न तो फ्लैट बनाए गए और न लोगों के पैसे वापस दिए गए. 4 साल तक चक्कर काटने के बाद लोगों ने पिछले साल शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें-घोर लापरवाही! अस्पताल परिसर में भ्रूण को लेकर घूमता रहा श्वान, बुरी तरह से नोचा

इस मामले में पुलिस ने गोदारा की ढाणी झुंझुनू निवासी संदीप जाट को गिरफ्तार किया है. इसका एक साथी अभी फरार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि इनके पास न तो जमीन थी और न ही फ्लैट बनाने की इनकी कोई योजना थी. इन्होंने 300 लोगों से फ्लैट की बुकिंग के नाम पर पैसे लिए थे. इस पूरे मामले में डेढ करोड़ रुपए की ठगी की गई है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीकर में विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद एक आरोपी को दबोचा गया है. वहीं, एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details