राजस्थान

rajasthan

भगवान खाटूश्याम मंदिर के पट खुले, देखिए दर्शन से पहले का नजारा

By

Published : Feb 6, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 5:01 PM IST

खाटूश्यामजी मंदिर के पट आज शाम चार बजे से भक्तों के दर्शन के लिए खोल (Lord Khatushyam temple open) दिए जाएंगे. 85 दिनों बाद श्रद्धालु भगवान का दर्शन-पूजन कर सकेंगे.

Lord Khatushyam temple open
खाटूश्यामजी मंदिर के खुले पट

खाटूश्यामजी मंदिर के पट खुले

सीकर. खाटू श्याम बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी है. भगवान खाटू श्याम के दरबार में आज 6 फरवरी से दर्शन का दौर शुरू हो चुका है. करीब 85 दिनों बाद दर्शन के लिए पट खोले गए हैं. देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत इस मौके पर खाटूश्यामजी के मंदिर पहुंचीं और जीर्णोद्धार के बाद मंदिर में कपाट खोले जाने की रस्म में शामिल हुईं. शाम करीब 4:15 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे.

खाटूश्यामजी पहुंचे हजारों श्रद्धालु
रविवार को खाटू श्याम जी मंदिर प्रबंधन की ओर से सूचना जारी करते हुए यह बताया गया था कि सोमवार शाम को को पट आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. सूचना के मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तों ने खाटूश्याम मंदिर की ओर रुख किया और आज सुबह से ही कस्बे की सड़कों पर श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे. लगभग 3 महीने अपने आराध्य से दूरी का मलाल भी भक्तों में था. भक्त अपने साथ खाटू श्याम जी को अर्पित करने के लिए ध्वजा लेकर पहुंचे जिसे स्थानीय भाषा में निशान भी कहते हैं. अपनी मन्नत के साथ भक्त के समक्ष निशान चढ़ाते हैं और यह प्रक्रिया सालों से चली आ रही है.

पढ़ें.भगवान खाटू श्याम के भक्तों का इंतजार खत्म, जानें कब खुलेगा मंदिर का द्वार?

कलेक्टर और एसपी ने भी की मॉनिटरिंग
खाटूश्यामजी में तिरुपति बालाजी की तर्ज पर एक साथ हजारों की संख्या में भक्तों के दर्शन करने की व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से भी मंथन किया गया था. इसके बाद अलग-अलग कमेटियों ने देश के बड़े मंदिरों में दर्शन की व्यवस्था का अध्ययन किया और उसी के आधार पर खाटूश्यामजी में दर्शन की नई व्यवस्था को लागू किया गया. इस व्यवस्था के तहत अब संकरे और पुराने मार्गों में आ रहे अतिक्रमण और निर्माण कार्यों को हटाने के बाद रास्तों को चौड़ा किया गया है ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकें.

लगातार निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए सीकर जिला पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने भी दौरे किए और सुझाव भी दिए. नई प्रक्रिया के तहत मंदिर के सामने के अतिक्रमण और निर्माण को हटाने के बाद पंक्तियों को तैयार किया गया है ताकि एक साथ ज्यादा भक्त भगवान का दर्शन कर सकें.

Last Updated : Feb 6, 2023, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details