राजस्थान

rajasthan

सीकर: दांतारामगढ़ में कोविड गाइडलाइन पर प्रशासन सख्त, कई लोगों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : May 3, 2021, 10:03 PM IST

कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राज्य में लागू किए गए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. इसी के तहत सीकर जिले के दांतारामगढ़ और नीमकाथाना में बाहर बेवजह घूमने वाले कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही 14 वाहन भी जब्त किए हैं.

Administration strict on Kovid Guideline
कोविड गाइडलाइन पर प्रशासन सख्त

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत पुलिस ने सख्ती करते हुए बेवजह घूमने वाले 10 लोगों को क्वारंटाइन किया है. साथ ही 14 वाहन भी जब्त किए हैं.

कोविड गाइडलाइन पर प्रशासन सख्त

पुलिस प्रशासन ने नई गाइडलाइन को लेकर लोगों की समझाइश की. इस बीच कई लोग बेवजह बाहर घूमते मिले, जिसपर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की. थाना प्रभारी पूजा पूनिया और एस आई पारूल यादव के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 40 लोगों चालान काटे गए.

पढ़ें:सीकर में कोरोना से बचाव के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

साथ ही करीब 30 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया. थाना प्रभारी पूजा पूनिया ने बताया कि महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक फल, सब्जी ,दूध डेयरी व किराना को छूट दी गई है. इसमें दूध डेयरी व किराना की दुकान, होम डिलीवरी ही करेगी. किसी भी ग्राहक को कस्बे के बाजारों में आने नहीं दिया जाएगा.

11 लोगों को किया गया क्वारंटीन

जिले के नीमकाथाना में प्रशासन ने अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को क्वारंटीन किया. उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने दौरा करते हुए गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें. पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details