राजस्थान

rajasthan

सीकर: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

By

Published : Apr 29, 2021, 4:30 PM IST

सीकर शहर में गुरुवार को एक जनरल स्टोर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने से दुकान में रख लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

A fire broke out in the shop due to short circuit,  Shop fire in Sikar
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग

सीकर. शहर के सूरज पोल गेट के पास स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

पढ़ें-जयपुर: चरित्र पर संदेह के चलते की पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

दुकान के मालिक राकेश ने बताया कि गुरुवार सुबह दुकान बंद कर घर गयाथा. इसी दौरान दुकान के पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि दुकान में आग लग गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि दुकान के पीछे एक गोदाम भी है. आग लगने के कारण गोदाम सहित दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया.

राकेश ने बताया कि आग लगने से करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी देते हुए शहर कोतवाल कन्हैया लाल ने बताया कि शहर के जाट बाजार स्थित पतासा की गली में राकेश कुमार की एक किराना दुकान है. उन्होंने बताया कि दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई, जिसे दमकल की सहायता से बुझा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details