राजस्थान

rajasthan

Road Accident In Sawai Madhopur : त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन कर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2023, 5:14 PM IST

सवाई माधोपुर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन कर लौट रही एक महिला श्रद्धालु को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई.

Road Accident In Sawai Madhopur
Road Accident In Sawai Madhopur

सवाई माधोपुर.जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. महिला त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करके वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी महिला को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची कुंडेरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

कुंडेरा थाने के एएसआई अब्दुल रहमान ने बताया कि जिले के कोटखावदा क्षेत्र के श्रद्धालुओं का एक जत्था त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए रणथंभौर आया था. सभी मंदिर में दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे. तभी गणेश मार्ग पर आड़ा बालाजी के पास तेजगति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतका की शिनाख्त ताजका का पूरा निवासी सदा कंवर के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें -Road Accident in Bharatpur : खड़ी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 12 की मौत 11 घायल, भावनगर से मथुरा जा रहे थे यात्री

गौरतलब है कि त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला सोमवार से शुरू होने जा रहा है. गणेश चतुर्थी पर लगने वाले इस मेले के चलते रविवार से ही यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके चलते त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details