राजस्थान

rajasthan

Road Accident in Sawai Madhopur: चौथ माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की जीप पलटी, दो युवतियों की मौत, 8 घायल

By

Published : Apr 20, 2022, 3:44 PM IST

सवाई माधोपुर जिले के रामसिंहपुरा गांव के नजदीक बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. चौथे माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की जीप अनियंत्रित होकर पलट (Uncontrolled jeep overturned in Sawai Madhopur) गई. इस हादसे में जीप में सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य 8 लोग घायल हो गए.

Uncontrolled jeep overturned in Sawai Madhopur
मृतक युवतियों की तस्वीर

सवाई माधोपुर. जिले के रामसिंहपुरा गांव के नजदीक सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि अन्य 8 लोग घायल हो गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार सभी लोग चौथ माता के दर्शन कर वापस अपने गांव आ रहे थे. इसी दौरान रामसिंहपुरा गांव के नजदीक जीप अनियंत्रित होकर पलट (Uncontrolled jeep overturned in Sawai Madhopur) गई. हादसे में जीप सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चालक सहित अन्य 8 लोग गंभीर घायल हो गए. सूचना के बाद गंगापुर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 3 लोगों का उपचार राजकीय अस्पताल में चल रहा है जबकि अन्य घायलों का उपचार गंगापुर सिटी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने युवतियों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया.

पढ़े:झालावाड़: खानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 युवकों की मौके पर ही हुई मौत

गंगापुर सिटी के पुलिस उपाधीक्षक मुनेश मीणा ने बताया कि जीप सवार सभी लोग नंदीपुरा मानौज टोडाभीम जिला करौली निवासी हैं. सभी चौथ माता के दर्शन करक अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान रामसिंहपुरा गांव के पास जीप अनियन्त्रित होकर पलट गयी. जीप में करीब 10 लोग सवार थें, हादसे में 20 वर्षीय निधि व 18 वर्षीय नीलम मीणा की मौत हो गई. वहीं मोहर सिंह, लक्ष्मी देवी, मीनाक्षी बाई, सीमा, वीणा, गुड्डी, नितेश निवासी नंदीपुरा मानौज टोडाभीम घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details