राजस्थान

rajasthan

सवाई माधोपुर: वार्ड में सफाई करवाने गए पार्षद के साथ मारपीट

By

Published : May 26, 2021, 4:02 PM IST

सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी कस्बे से मारपीट का मामला सामने आया है. कस्बे में यहां पर एक पार्षद के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है.

गंगापुर सिटी  मारपीट  पार्षद के साथ मारपीट  क्राइम इन राजस्थान  क्राइम इन सवाई माधोपुर  crime news  crime in rajasthan  Fight with councilor  Beating
पार्षद के साथ मारपीट का मामला

सवाई माधोपुर.गंगापुर सिटी कस्बे में उस वक्त तनाव का माहौल व्याप्त हो गया. जब एक पार्षद के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. मारपीट के बाद वार्डवासी आक्रोशित हो उठे और एसडीएम कार्यालय के समक्ष जा पहुंचे.

पार्षद के साथ मारपीट का मामला

पीड़ित पार्षद महेश कुमार का कहना है, वह वार्ड नंबर- 23 में साफ-सफाई करवाने के लिए गया था. तभी सफाई करवाकर वापस लौटने के दौरान कुछ सफाई कर्मियों ने न सिर्फ उससे बदतमीजी की. बल्कि पार्षद के साथ मारपीट भी की. इससे वार्ड नंबर- 23 के लोग आक्रोशित हो गए और एसडीएम कार्यालय के समक्ष जा पहुंचे.

यह भी पढ़ें:अलवर: चोरी की गई 18 साइकिलें बरामद, 1 नाबालिग निरुद्ध

एसडीएम कार्यालय के समक्ष वार्ड के लोगों ने पार्षद के साथ मारपीट किए जाने की घटना से आक्रोशित होकर जमकर प्रदर्शन किए. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details