राजस्थान

rajasthan

ACB in Action : रिश्वत लेते बामनवास पंचायत समिति के सहायक अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी व गिरदावर गिरफ्तार

By

Published : Jul 13, 2022, 8:32 PM IST

Sawai Madhopur ACB arrested three officials in bribe case
रिश्वत लेते बामनवास पंचायत समिति के सहायक अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी व गिरदावर गिरफ्तार ()

एसीबी सवाईमाधोपुर ने रिश्वत लेने के आरोप में बामनवास पंचायत समिति के सहायक अभियंता महेश चंद गोयल, टूण्डिला के ग्राम विकास अधिकारी रिंकेश गर्ग और गिरदावर रमेश चंद सोनी गिरफ्तार किया (ACB arrested three officials in bribe case) है. शिकायत के अनुसार पशु टिनशेड निर्माण कार्यों की फाइल पास करने व मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि दिलाने के बदले रिश्वत मांगी गई थी.

सवाईमाधोपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) सवाईमाधोपुर व टोंक के एएसपी ने मय टीम कार्रवाई करते हुए बामनवास पंचायत समिति के सहायक अभियंता महेश चंद गोयल, टूण्डिला के ग्राम विकास अधिकारी रिंकेश गर्ग और गिरदावर रमेश चंद सोनी को पशु टिनशेड निर्माण कार्यों की फाइल पास करने व मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि दिलाने की एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा (ACB arrested three officials in bribe case) है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी रिंकेश गर्ग से 60 हजार व गिरदावर रमेश चंद सोनी से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि भी बरामद की है.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ परिवादी मुकेश मीना ने एसीबी सवाईमाधोपुर को गत 17 जून को शिकायत दी थी. शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ग्राम पंचायत टूण्डिला की सरपंच है. पंचायत के कार्यों के सम्बन्ध में पंचायत समिति बामनवास के एईएन महेश चंद गोयल, ग्राम पंचायत अधिकारी टूण्डिला रिंकेश कुमार गर्ग मस्टरोल कार्य, पशु टिनशेड निर्माण कार्यों की फाइलों को पास कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं. आरोपी प्रति फाइल 7 हजार रुपए के हिसाब से कुल 20 फाइलों के 1 लाख 40 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर रहे हैं. सत्यापन में शिकायत सही पाई गई. इस पर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई में आरोपी रिंकेश गर्ग को 60 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:ACB action in Dungarpur: कॉपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय और कनबा ब्रांच मैनेजर 1.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि दिलाने की एवज में मांगी राशि:इसी प्रकार परिवादी ने शिकायत में बताया कि आरोपी गिरदावर रमेश चंद सोनी ने पहाड़ी अकाली घाटी बरात बस दुर्घटना में पीड़ितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दिलाने की एवज में राशि मांगी थी. 42 फाइलों को पास करने के बदले आरोपी गिरदावर ने रिश्वत की मांग की थी. एसीबी ने परिवाद का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरदावर को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:ACB Big Action : अलवर के थानागाजी में एसीबी की कार्रवाई, पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा

भ्रष्टाचार की शिकायत पर एसीबी की जांच:मकराना नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को परिवादी सुरेश चौधरी की भ्रष्टाचार की शिकायत पर झुंझुनू एसीबी की टीम पहुंची. एसीबी की टीम के एडिशनल एसपी इस्माइल खान ने नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों से लम्बी पूछताछ की. परिवादी ने निजी व्यक्ति कमल कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की है. आरोप है कि नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम पर कमल कुमार लोगों से पैसे मांग रहा है. हालांकि एसीबी टीम ने जिसे निजी व्यक्ति बताया है, वह नगर परिषद का एक ठेकेदार है और कार्यवाहक सभापति अब्दुल सलाम भाटी का काफी नजदीकी बताया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details