राजस्थान

rajasthan

भाजपा की परिवर्तन यात्रा: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 11:29 PM IST

केंद्रीय मंत्री और राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने बुधवार को सवाईमाधोपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को परिवर्तन यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश दिए और पूर्वी राजस्थान की सभी सीटें जीतने को लेकर जुट जाने की बात कही.

Pralhad Joshi on Parivartan Yatra of BJP
भाजपा की परिवर्तन यात्रा: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश

प्रहलाद जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को परिवर्तन यात्रा को लेकर दिए दिशा-निर्देश

सवाईमाधोपुर.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से चुनावी मूड में आ चुकी है. इसी कड़ी में भाजपा राजस्थान में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है. भाजपा परिवर्तन यात्रा का आगाज सवाईमाधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से करेगी. रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर बुधवार को केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी सवाईमाधोपुर के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में सवाईमाधोपुर-करौली एंव टोंक जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और परिवर्तन यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि विगत विधामसभा चुनावों में पूर्वी राजस्थान में भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनावों में भाजपा पूर्वी राजस्थान की सभी 19 सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर तैयारियों में जुट चुकी है. परिवर्तन यात्रा के मध्यम से भाजपा पूर्वी राजस्थान की सभी सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता अब जी जान से जुट जाएं, ताकि पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर भाजपा अपना परचम लहरा सके और बड़ी जीत दर्ज कर राजस्थान में सरकार बना सके.

पढ़ें:BJP Mission Rajasthan : चारों परिवर्तन यात्राओं में नहीं होगा कोई एक चेहरा, त्रिनेत्र गणेश मंदिर से जेपी नड्डा करेंगे रवाना

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के सामने रखे. साथ ही राजस्थान की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार की नाकामियों से भी लोगो को रूबरू कराए. जोशी ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ चुनावी मूड में आ जाए और परिवर्तन यात्रा के साथ ही विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाए. उन्होंने बताया कि रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

पढ़ें:राजस्थान के चारों दिशाओं से निकलेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा, 2 सितंबर से होगी शुरुआत

परिवर्तन यात्रा रणथंभौर से रवाना होकर पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों एंव सभी विधानसभा सीटों से होते हुए गुजरेगी. परिवर्तन यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत सभाएं एवं नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जाएगी. यात्रा के समापन पर एक बड़ी सभा भी आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. कार्यक्रम के दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जसकौर मीणा, रामचरण बोहरा सहित प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल, भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी, मोतीलाल मीणा, नारायण मीणा भी आदि मौजूद हैं.

Last Updated : Aug 23, 2023, 11:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details