राजस्थान

rajasthan

रणथंभौर में क्षत-विक्षत हालत में लेपर्ड शावक का मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : Apr 16, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 8:44 PM IST

रणथंभौर में रविवार शाम को लेपर्ड के शावक का क्षत-विक्षत शव मिला (Leopard Cub died in Ranthambore) है. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.

Ranthambore National Park
Ranthambore National Park

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से दुखद खबर सामने आई. रविवार शाम को झूमर बावड़ी वन क्षेत्र में वन कर्मियों को गश्त के दौरान करीब 6 माह के फिमेल लेपर्ड शावक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला. इसकी सूचना वनकर्मियों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लेपर्ड के शव को राजबाग नाका चौकी पहुंचाया. यहां पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.

ACF मानस सिंह ने बताया कि फिमेल शावक करीब 6 माह की थी. शावक की गर्दन और पीठ पर चोट के निशान हैं, जिसके आधार पर शावक की मौत किसी बड़े बाघ या अन्य किसी जानवर के हमले से होने की संभावना जताई जा रही है. वन अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही लेपर्ड शावक की मौत का पता चल सकेगा. राजबाग वन नाके पर जिला प्रशासन और वन अधिकारियों की मौजूदगी में चिकित्सकों ने लेपर्ड का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें. Ranthambore National Park : लंगड़ाती दिखी बाघिन लाडली, वेटरनरी टीम कर रही मॉनिटरिंग

बाघिन लाडली को लंगड़ाते देखा गया :रणथंभौर नेशनल पार्क में रविवार को ही बाघिन टी 8 लाडली को लंगड़ाते देखा गया है. इसके बाद वन विभाग की वेटरनरी की टीम बाघिन लाडली की मॉनिटरिंग में जुट गई है. DFO मोहित गुप्ता के अनुसार पैर में कांटा या घाव के कारण बाघिन लंगड़ा रही है. बाघिन के लंगड़ाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, इसके बाद उसका उपचार किया जाएगा.

Last Updated : Apr 16, 2023, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details