राजस्थान

rajasthan

Hotel Manager Kidnapped: रणथम्भौर शेरपुर हेलीपैड से होटल मैनेजर का अपहरण

By

Published : Feb 13, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 6:55 PM IST

सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर शेरपुर हेलीपैड से होटल मैनेजर का (Hotel Manager Kidnapped) कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. पुलिस मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है.

Hotel Manager Kidnapped
होटल मैनेजर का अपहरण

सवाई माधोपुर. मुख्यालय के रणथम्भौर रोड स्थित हेलीपैड से रविवार देर रात जूनामहल होटल के जनरल मैनेजर के अपहरण होने का मामला सामने आया. अपहरणकर्ताओं ने मैनेजर का अपहरण करने के बाद 4 लाख रुपए फिरौती की डिमांड की है. इसमे 1 लाख रुपए का तुरंत ट्रांजेक्शन करने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

जूनामहल होटल के जनरल मैनेजर अमिताभ बनर्जी निवासी दिल्ली के रहने वाला है. रणथम्भौर के होटल जूनामहल में जनरल मैनेजर के पद पर वह कार्यरत है. जूनामहल होटल का मैनेजर अभिताभ देर रात रणथम्भौर रोड स्थित हेलीपैड पर अपने किसी साथी के साथ कार में बैठा हुआ था. अचानक कुछ लोग वहां पहुंचे और कार को रोक लिया. कार का गेट खोलने के बाद आरोपियों ने उसमे बैठे मैनेजर और उसके साथी को बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट कर होटल मैनेजर अमिताभ को उसी की कार में अपहरण कर ले गए.

पढ़ें.उदयपुर में फिल्मी अंदाज में दबोचे गए 2 हिस्ट्रीशीटर, व्यापारी को छुड़ाया...एक आरोपी की मां ने की आत्महत्या

पुलिस के अनुसार कार यूपी नंबर बताई जा रही है. होटल मैनेजर के अपहरण की की घटना की जानकारी पर संबंधित कुंडेरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मामला कुंडेरा थाना क्षेत्र का है. मामले में कुंडेरा थाना पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. घटना के बारे में DIG सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि शीघ्र ही अपहरणकर्ताओं का सुराग लगाया जाएगा और होटल मैनेजर को जल्द छुड़ा लिया जाएगा. कुंडेरा थाना पुलिस की ओर से टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details