राजस्थान

rajasthan

Action against Gravel mafia: बजरी से भरे डंपर एवं थार बोलेरो सहित बजरी माफिया गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2023, 9:26 PM IST

सवाईमाधोपुर पुलिस ने बजरी माफियाओं को अवैध बजरी से भरे डंपर और दो वाहनों सहित गिरफ्तार किया है. इनमें डंपर चालक व तीन अन्य आरोपी शामिल हैं.

gravel mafia arrested in Sawai Madhopur
Action against Gravel mafia: बजरी से भरे डंपर एवं थार बोलेरो सहित बजरी माफिया गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर.जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा व पुलिस थाना बोली ने शनिवार को डेकवा गांव के पास 8 लाइन हाइवे से एक अवैध बजरी से भरे हुए डंपर को जब्त किया. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान रेकी करने वाले 2 लोगों ने एक थार एवं एक बोलेरो ने बजरी के डंपर को छुड़ाने का प्रयास किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 8 लाइन हाइवे पूर्ण रूप से चालू नहीं हुआ है. इसी का फायदा अवैध बजरी परिवहन करने वाले बजरी परिवहन करने वाले उठा रहे हैं. जिसकी सूचनाएं लगातार मिलने के बाद एक स्पेशल टीम व अन्य थाना पुलिस की मदद से आज सुबह कार्रवाई कर मौके से एक बजरी से भरे डंपर और ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ा गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान रेकी करते हुए दो गाड़ियों में जो लोग थे, वे मौके से फरार हो गए.

पढ़ेंःनाकाबंदी के दौरान बजरी माफिया दबोचा, चंबल रेत से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त

उन्होंने कहा कि इस दौरान दोनों गाड़ियों में बैठे व्यक्तियों ने पुलिस टीम को मारने का प्रयास किया. जिसके बाद थार और बोलेरो में बैठे दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. थाना निवाई की सहायता से नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को गाड़ियों सहित डिटेन किया गया. इस दौरान बजरी से भरे हुए डंपर, एक थार गाड़ी बोलेरो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही कार में बैठे तीनों आरोपी बत्तीलाल, अफजल और ओमप्रकाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों और बरामद वाहनों को कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details