राजस्थान

rajasthan

सवाईमाधोपुरः कुएं में गिरने से पैंथर के शावक की मौत...पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : Nov 12, 2021, 5:14 PM IST

कुएं में गिरा पैंथर का शावक  , रणथंभौर नेशनल पार्क समाचार, Panther cub fell in the well

सवाईमाधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में एक खुले कुएं में गिरने से पैंथर के शावक की मौत हो गई. शावक के शव को कुएं से निकालकर अंतिम संस्कार कराया गया.

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के फ्लौदी रेंज स्थित छोटी नीमली कुएं में गिरने से एक पैंथर के शावक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे वन अधिकारी शावक के शव को कुएं से निकलवाकर राजबाग नाका ले गए. जहां जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में शव का दाह संस्कार किया गया.

उपवन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक (प्रथम) ने बताया कि नाका कालीभाट के अधीन क्षेत्र में कम्पार्टमेंट नम्बर 6 पर स्थित छोटी नीमली कुएं में पैंथर के शावक की गिरने से मौत हो गई. शावक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराते हुए दाह संस्कार किया गया है.

पढ़ें.मोती डूंगरी इलाके में पैंथर का खौफ खत्म, 11 दिन बाद हुआ पिंजरे में कैद

मादा शावक पैंथर की उम्र लगभग 6 माह है. शावक के स्टाइल ज्वाइंट, रिबस और फिमर पर फ्रैक्चर था. प्रथम दृष्टया शावक की मृत्यु पानी में डूबने से हुई है. इससे पहले भी कई वन्य जीवों की पार्क के खुले कुएं में गिर चुके हैं.

रणथंभौर नेशनल पार्क के आसपास के क्षेत्र में खुले कुएं और बोरवेल वन्यजीवों के लिए काल साबित हो रहे हैं. इन्हें बंद कराया जाए तो इस तरह के हादसों पर अंकुश लग सकता है. डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना वेटरनरी ऑफीसर ने बताया कि पोस्टमार्ट के दौरान मुख्य वन संरक्षक टी.सी. वर्मा, मानस सिंह भारतीय वन सेवा, डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. राजेश मीना और नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा, जितेन्द्र सिंह सहायक पुलिस निरीक्षक, राज बहादुर रेंज मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details