राजस्थान

rajasthan

सीएम गहलोत बोले- भेड़ बकरियों की तरह लोगों को खरीद भाजपा बनाती है सरकार

By

Published : Sep 16, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 2:20 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सवाई माधोपुर (CM Ashok Gehlot In Sawai Madhopur) में आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में पहुंचे. खुले मंच से उन्होंने फिर मुख्य विरोधी पार्टी की नीयत पर प्रहार किया. हॉर्स ट्रेडिंग की मंशा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

सवाई माधोपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुलिस लाईन मैदान पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और फिर मन की बात मंच से जाहिर भी की (Gehlot on Horse Trading). सवाई माधोपुर से विधायक दानिश अबरार की जमकर तारीफ की और विरोधी भाजपा के सरकार बनाओ मॉडल की बखिया उधेड़ी.

दानिश न होते तो मैं सीएम न होता: अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. फिर दानिश अबरार की तारीफ की. दावा किया कि दानिश अबरार नही होता तो आज वे प्रदेश के मुख्यमंत्री नही होते. उनकी जगह कोई और मुख्यमंत्री होता. सीएम ने कहा कि दानिश अबरार ने समय रहते सारे घटनाक्रम की जानकारी उन तक पहुंचाई तब जाकर उनकी सरकार बची है.

सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना

'भेड़ बकरियों के तरह खरीदते हैं विधायक':गहलोत ने केंद्र सरकार और भाजपा को नहीं बख्शा. गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री देश मे लगातार विपक्षी दलों की सरकारें गिरा रहे हैं. विधायकों की खरीद फरोख्त कर देश मे लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है जो किसी भी सूरत में सही नहीं है. इनका मॉडल है भेड़ बकरियों की तरह लोगों को खरीदो और सरकार बना लो. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग भी भेड़ बकरियों जैसे बिकने को तैयार हैं.

पीएम पर निशाना: इस दौरान गहलोत ने कहा कि आज देश मे अराजकता बढ़ती जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री देश की आम जनता की संबोधित कर शांति की अपील तक नहीं कर रहे. कोरोना काल मे आए दिन प्रधानमंत्री देश को सम्बोधित कर कभी घण्टी, तो कभी थाली बजवा रहे थे ,लेकिन जब देश मे अराजकता फैल रही है तो प्रधानमंत्री खामोश हैं. गहलोत ने ईआरसीपी योजना को लेकर भी केंद्र सरकार पर तंज कसे.

पढ़ें-राजस्थान खुशकिस्मत है कि पॉलिटिकल क्राइसिस में कांग्रेस व समर्थित सभी विधायक हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिशों को देते हैं करारा जवाब: सीएम गहलोत

ग्रामीण ओलम्पिक का समापन: सीएम अशोक गहलोत निर्धारित समय से करीब पौने दो घंटे की देरी से हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंचे. सीएम अशोक गहलोत का हेलीकाप्टर चकचेनपुरा हवाई पट्टी पर उतरा और फिर कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचे. सीएम के पहुंचने पर विधायक दानिश अबरार ,अशोक बैरवा,इंदिरा मीणा व रामकेश मीणा ने सीएम का स्वागत किया.

नाराज हुए विधायक:कार्यक्रम के दौरान एक रोचक नजारा भी देखने को मिला ,कायर्क्रम स्थल पर विधायक दानिश अबरार के अलावा जिले के अन्य किसी भी विधायक की फ़ोटो नजर नही आई. न ही किसी विधायक का सम्मान किया गया. इससे खंडार विधायक नाराज हो गए और मुख्यमंत्री के सामने ही मंच छोड़कर चल दिए. जिस पर जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव अशोक बैरवा के पास गए और उन्हें समझा कर वापस मंच पर लेकर आए.

गहलोत की Whistle:कार्यक्रम के दौरान गहलोत ने कबड्डी का मैच देखा और खिलाड़ियों से मुलाकात की. कबड्डी के मैच के दौरान बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेली तो गहलोत ने विसिल बजाई. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी जन सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान ,जिले के चारो विधायको सहित तमाम कांग्रेसी जन एंव बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated :Sep 16, 2022, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details