राजस्थान

rajasthan

विवाहिता को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में मौत...पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

By

Published : Dec 5, 2022, 10:59 PM IST

विवाहिता को बेरहमी से पीटा

राजसमंद के भीम इलाके में विवाहिता की उपचार के दौरान मौत का (Woman beaten by In laws in Rajsamand) मामला सामने आया है. इसपर मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट और हत्या करने का आरोप लगाया है.

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम इलाके में दहेज को लेकर ससुराल पक्ष ने विवाहिता से बेरहमी से (Woman beaten by In laws in Rajsamand) मारपीट की. घायल अवस्था में विवाहिता को ब्यावर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पीहर पक्ष ने ससुराल वाले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

मामला राजसमंद जिले के भीम थाना इलाके का है. वर्ष 2013 में चित्तौड़गढ़ के बेगूं निवासी राजेंद्र सिंह ने अपनी बेटी स्वराज कंवर का विवाह देवगढ़ तहसील के ताल ग्राम पंचायत के कालागुन निवासी हाल भीम के बरतु निवासी जितेंद्र सिंह राजपूत से करवाया था. शादी के कुछ दिनों बाद ही पति दहेज की मांग करने लगा. इस दौरान स्वराज कंवर और जितेंद्र सिंह राजपूत की दो बच्चियां भी हुईं. दो बेटी ही होने के कारण पति, सास और ससुर उसे परेशान करने लगे.

पढ़ें. विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, पीहर पक्ष ने दर्ज करवाया दहेज हत्या का मामला

ससुराल पक्ष के लोग स्वराज से मारपीट करते, दोनों बेटियों को खाना भी नहीं देते (Woman Tortured for dowry in Rajsamand) थे. पति दूसरी शादी करने की धमकी देता और दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. यह घटनाक्रम करीब 6 महीने तक चला. जिसके बाद फिर से उसके साथ मारपीट की गई. इससे स्वराज के सिर में गंभीर चोटें आई. आनन-फानन में विवाहिता को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

मामले को लेकर स्वराज कंवर के भाई युवराज सिंह ने भीम थाने में मृतका के पति, सास, ससुर व अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाया है. मृतका के परिजन ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान बेटी के पूरे शरीर पर मारपीट के निशान थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि सास बेटी के सिर पर कुकर मारा था. उसके पति ने घर में ही टांके लगाकर दवा दे दी. भीम डिप्टी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details