राजस्थान

rajasthan

स्पेशल स्टोरी: भामाशाहों के सहयोग से रोजाना 600 मजदूरों को करवाया जा रहा है भोजन

By

Published : May 2, 2020, 3:07 PM IST

राजसमंद में लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर और जरूरतमंदों की मदद के लिए उप नगर जावद के कार्यकर्ता पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं. यहां इनके सहयोग से लगातार 25 मार्च से भोजनशाला संचालित है. जिसमें लगभग 600 दिहाड़ी मजदूरों सहित अभावग्रस्त लोगों को प्रतिदिन भोजन वितरित किया जा रहा है.

600 लोगों को पहुंच रहा भोजन, 600 people getting food
दिहाड़ी मजदूरों को मिल रहा भरपेट खाना

राजसमंद.लॉकडाउन के चलते रोजगार का संकट झेल रहे दिहाड़ी मजदूरों सहित अन्य अभावग्रस्त लोगों की सहायता के लिए उप नगर जावद के कार्यकर्ता पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं. तालाबंदी लागू होने के बाद 25 मार्च से ही जावद में समाजसेवी और दानदाताओं के सहयोग से लगातार भोजनशाला संचालित है.

दिहाड़ी मजदूरों को मिल रहा भरपेट खाना

जहां दर्जनों स्थानीय सेवाभावी कार्यकर्ता समर्पण भाव से व्यवस्थाओं में हाथ बंटा रहे हैं. कार्यकर्ता जरूरतमंदों के लिए स्वयं भोजन तैयार करने के साथ यहां से आसपास विभिन्न बस्तियों में ले जाकर वितरण भी कर रहे हैं. यहां से मेहता मगरी छात्रावास, चंद्रदीप कॉलोनी, महेश नगर, सालमपुरा, गणेश नगर, जावद आदि से सटे क्षेत्रों और इर्द-गिर्द रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है.

भोजन शाला में सक्रिय सेवाएं दे रहे कार्यकर्ता सुबह से देर शाम तक व्यवस्थाओं में व्यस्त रहते हैं. इन दिनों यही उनकी दिनचर्या बन गई है. सभी कार्यकर्ता मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ख्याल रख रहे हैं. वहीं बस्तियों में भोजन वितरण के दौरान लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं.

पढ़ें:कोटा: आशा सहयोगिनियों ने चलती बस में ही करवाया प्रसव

इस भोजनशाला में सुबह-शाम मिलाकर करीब 600 दिहाड़ी मजदूरों सहित अभावग्रस्त लोगों को प्रतिदिन भोजन पहुंचाया जा रहा है. परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने बताया कि भोजन शाला में प्रतिदिन सुबह-शाम अलग-अलग तरह का भोजन बनाया जाता है.

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन ताजा सब्जी लाकर प्रत्येक पैकेट में इतना भोजन पैक किया जाता है. जिससे एक व्यक्ति एक समय में भरपेट खाना खा सके. भोजन बनने के बाद अलग अलग टीमें बनाकर रवाना की जाती हैं. जिससे कि भोजन जल्दी ही वितरित कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए कई भामाशाह का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details