राजस्थान

rajasthan

राजसमंद: पुलिस की सख्ती के बीच बाजारों में पसरा सन्नाटा

By

Published : May 10, 2021, 6:21 PM IST

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर ले लागू किया गया. लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस मुस्तैद है. बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, राजसमंद समाचार, Rajsamand news
पुलिस की सख्ती के बीच बाजारों में पसरा सन्नाटा

राजसमंद.प्रदेश में सोमवार से से 24 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. राजसमंद में भी लॉकडाउन का असर साफ तौर पर देखा गया. प्रमुख बाजारों में पुलिस प्रशासन की सख्ती दिखी. उसके साथ ही बाजार पूर्ण रूप से बंद दिखे. इस बीच अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.

पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस कई जगह सख्त तो कहीं नरमी पेश आती रही.

यह भी पढ़ें:वैक्सीन व ऑक्सीजन के मुद्दे पर दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे केजरीवाल : बीजेपी

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लागू किए गए लॉकाडाउन को देखते हुए बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों से लोगों की भीड़ गायब रही. पुलिस लगातार बाजारों में गश्त करते हुए लॉकडाउन की पालना कराने में जुटी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details