राजस्थान

rajasthan

राजसमंद में 2 बसों के बीच भीषण टक्कर, 18 यात्री घायल

By

Published : Nov 22, 2022, 10:29 AM IST

Road Accident in Rajsamand

राजसमंद के देवगढ़ में सोमवार देर रात दो बसों के बीच भीषण भिड़ंत (Road Accident in Rajsamand) हो गई. हादसे में 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर सोमवार देर रात रोडवेज बस और ट्रेवल्स बस के बीच भीषण टक्कर (Road Accident in Rajsamand) हो गई. हादसे में 18 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद एक बारगी हाईवे का आवागमन अवरुद्ध भी हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आरके जिला चिकित्सालय राजसमंद पहुंचाया. साथ ही हाईवे की यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया.

चारभुजा थाना प्रभारी भवानीशंकर ने बताया कि सोमवार देर रात हाईवे पर रोडवेज बस और प्राइवेट बस में टक्कर हो गई. प्राइवेट बस अहमदाबाद से जयपुर की तरफ जा रही थी, जबकि रोडवेज बस जयपुर से उदयपुर जा रही थी. दुर्घटना में दोनों बसों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों ही बसों में आमने-सामने की टक्कर हुई थी, जिससे उसमें सवार 18 लोग घायल हो गए. गनीमत रही कि टक्कर के बाद भी दोनों बसें पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें-Road accident in Pali: अहमदाबाद जा रही बस से भिड़ा ट्रॉला, 2 की मौत

भवानीशंकर ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पर राजसमंद, चारभुजा, केलवा से 5 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई, जिनसे घायलों को तत्काल आरके जिला चिकित्सालय राजसमंद पहुंचा दिया गया. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. बता दें, बस की भिड़ंत में 18 लोग घायल हो गए. इनमें भी दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details