राजस्थान

rajasthan

विश्वास स्वरूपम पर दिखा शिव के वास्तविक तत्व और आध्यात्म का मार्ग

By

Published : Feb 7, 2023, 10:53 PM IST

नाथद्वारा में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ बिलीफ' या 'विश्वास स्वरूपम' पर शानदार प्रोजेक्शन मैपिंग का उद्धाटन (Sound and Light Show in Vishwas Swaroopam) किया गया. हर शाम को साउंड एंव लाइट शो का आयोजन किया जाएगा.

Projection show on Worlds tallest shiva statue
विश्वास स्वरूपम में साउंड एंड लाइट शो

विश्वास स्वरूपम में साउंड एंड लाइट शो

राजसमंद.राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी शिव मूर्ति विश्वास स्वरूपम या 'स्टैच्यू ऑफ बिलीफ' में बारको इंडिया के साउंड एवं लाइट शो का उद्घाटन मंगलवार को हुआ. बारको इंडिया ने विश्वास स्वरूपम पर स्पेक्टाकुलर प्रोजेक्शन मैपिंग की है. यह विश्व में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा है. सोलह एकड़ के भूखंड पर निर्मित और 369 फुट (या 112.5 मीटर) ऊंची प्रतिमा को 'स्टैच्यू ऑफ बिलीफ' नाम दिया गया है और वर्तमान में विश्व में पांचवी सबसे ऊंची प्रतिमा है.

शाम को आयोजित होगा साउंड एवं लाइट शो :शाम में आयोजित अभिभूत कर देने वाले इस साउंड एवं लाइट शो के जरिए शिव के वास्तविक तत्व और इस ब्रह्मांड के साथ उनका संबंध उजागर कर, आध्यात्मिकता की ओर एक दिव्य मार्ग प्रदर्शित किया गया. इस प्रतिमा के मुख पर कथा के माध्यम से जीवन पर उपदेश देते हुए यह शो 30 मिनट तक चलता है. इसमें कुल 24 बारको यूडीएक्स 4K40 प्रोजेक्टर्स का उपयोग किया गया है. इसमें प्रत्येक प्रोजेक्टर 40,000 ल्यूमेन्स और 4K रेजोल्यूशन डिलीवर करता है. यह भारत का अपनी तरह का पहला और एक फिक्स्ड प्रोजेक्शन मैपिंग शो है. इसके लिए भारत में 4,000 रेजोल्यूशन प्रोजेक्टरों लगाए गए हैं. इस प्रतिमा के लिए प्रोजेक्शन डिजाइन एवं क्रियान्वयन एक्सिस थ्रीडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया है.

पढ़ें. Republic Day 2023: तिरंगे के रंग में रंगे शंभू, देखिए दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का मनमोहक वीडियो

बारको इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव भल्ला के मुताबिक नाथद्वारा के स्टैच्यू ऑफ बिलीफ में प्रोजेक्शन मैपिंग का अनुभव विजुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी में बारको की दक्षता एक उदाहरण है. इस प्रतिमा का विशालकाय आकार और इसकी विविध आकृतियां इसे एक जादूई स्थिति प्रदान करती है. लेकिन बारको के यूडीएक्स 4 K40 प्रोजेक्टर्स ने तेज छवि और इस कलाकृति के लिए शानदार परिणाम पेश करने में समर्थ बनाया है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि इस पूरे अनुभव को लेकर दर्शकों की ओर से काफी सराहना मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details