राजस्थान

rajasthan

विधायक सुदर्शन सिंह रावत राजसमंद दौरे पर, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

By

Published : Sep 10, 2020, 10:28 PM IST

देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने गुरुवार को इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई भी की और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया.

MLA Sudarshan Singh Rawat visited rajsamand
विधायक ने किया इलाके का दौरा

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने गुरुवार को इलाके का दौरा किया. ग्रामीण काफी दिनों से बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर आक्रोश जता रहे थे. इस मुद्दे को लेकर विधायक ने ग्रामीणों से बात की और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वाशन दिया.

विधायक रावत ने विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही और अनियमितता के प्रति गम्भीरता दिखाते हुए भीम देवगढ़ के विद्युत विभाग के अधिकारियों को जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का सख्त निर्देश दिए. साथ ही जनता के प्रति संवेदनशील होने को कहा.

विधायक रावत के निर्देशन पर अब विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत बिलों में बढ़ी हुई राशि में सुधार करने को लेकर जनसुनवाई करेंगे. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत संबंधी समस्याओं से ग्रामीणों को निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details