राजस्थान

rajasthan

देवगढ़ में जहरीले जानवर के काटने से किसान की मौत

By

Published : Mar 6, 2021, 10:35 PM IST

राजसमंद के देवगढ़ में जहरीले जानवर के काटने से किसान की मौत हो गई. जहां मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन किसानों की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो जाती है.

जहरीले जानवर के काटने से किसान की मौत, Farmer dies due to poisonous animal bites
जहरीले जानवर के काटने से किसान की मौत

देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताल के सिरोला गांव में शनिवार को खेत पर गए किसान की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई. सूचना पर देवगढ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

देवगढ़ थाना के द्वितीय थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि थाना क्षेत्र के ताल ग्राम पंचायत के सिरोला निवासी महेंद्र सिंह (35) पिता मोहन सिंह प्रतिदिन की तरह शुक्रवार देर शाम को अपने खेत पर नीली गाय की रखवाली करने के लिए गया था, जहां उसकी जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई.

मृतक के पिता मोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि महेंद्र सिंह हमेशा की तरह शुक्रवार शाम को खेत पर रखवाली करने गया था जो कि शनिवार देर सुबह तक वापस घर नहीं लौटा. इस पर पिता और भाई दौलत सिंह उसको ढूंढने के लिए खेत पर गए, जहां महेंद्र सिंह ऑडी में चारपाई पर अचेतावस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया.

सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच महेंद्र को निजी वाहन से देवगढ़ अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-त्योहार में घर जाने वाले यात्रियों के लिए बढ़ी मुश्किल, स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट के साथ महंगी हुई हवाई यात्रा

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में नीली गाय (रोजड़े) होने से किसानों को रात भर खेतो में गुजारनी पड़ती है. झुंड में नीली गाय खेतो में घूसकर फसलों को चट कर जाती है. इसी कारण किसानों को अपनी खेतो की रखवाली करने के रात को खेत पर जाना पड़ता है. खेत की रखवाली नहीं करने पर नीली गाय इनकी मेहनत पर पानी फेर देते हैं. वहीं क्षेत्र में आए दिन किसानों की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details