राजस्थान

rajasthan

युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव, मामले में पांच प्रकरण दर्ज, 30 नामजद

By

Published : Dec 17, 2022, 8:35 PM IST

प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र (Youth died in Pratapgarh) में एक युवक शव बरामद होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया. इस वाकया के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई.

Villagers pelted stones on police
Villagers pelted stones on police

पुलिस उप अधीक्षक मुकेश सोनी

प्रतापगढ़.जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के महुड़ीखेड़ा (Youth died in Pratapgarh) गांव के पास जंगल से एक युवक शव बरामद होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. साथ ही हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस व 108 एंबुलेंस पर पथराव मामले में अब पुलिस ने पांच प्रकरण दर्ज किए हैं. वहीं, शनिवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक युवक का गांव में अंतिम संस्कार करवा दिया गया. इधर, ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही गांव के आसपास के इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. इसके अलावा पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन भी किया है.

पुलिस की ओर से बताया गया कि गांव के शांतिलाल मीणा (Youth died in Pratapgarh) का शव शुक्रवार को जंगल में मिला था. इस पर आक्रोशित परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए गांव के ही केशुराम मीणा के परिवार पर हमला कर दिया था. हालांकि हमले के बाद केशुराम के घरवाले वहां से भाग गए, लेकिन बुजुर्ग होने के कारण केशुराम वहीं रह गया. ऐसे में उससे लोगों ने मारपीट की. इसके बाद वहां दो मकानों, तीन बाइक, घास, पाइप आदि को आग के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें - Crime in Chittorgarh : चोरी की कई वारदातों का खुलासा, दो गिरफ्तार...10 वाहन बरामद

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सालमगढ़ और अरनोद (Villagers pelted stones on police) थाना पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश को झेलना पड़ा. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के वाहनों पर जमकर पथराव किया. जिसकी वजह से पुलिस मौके से वापस लौट आई. लेकिन उक्त वाकया की सूचना के बाद जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया, ताकि स्थिति को नियंत्रण में लिया जा सके.

वहीं, सरपंच रामलाल मीणा के साथ ग्रामीणों की समझाइश बैठक (Five cases registered ) हुई. ग्रामीणों की मदद से शव को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की मौजूदगी में गांव में ही अंतिम संस्कार कराया गया. लेकिन पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग पांच प्रकरण दर्ज किए हैं. साथ ही पुलिस ने कुछ लोगों को डिटेन भी किया. जबकि घायल केशुराम मीणा को उदयपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.

प्रतापगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक मुकेश सोनी ने बताया कि (Pratapgarh Crime News) अलग-अलग पांच प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिसमें मृतक के पुत्र राजमल मीणा ने गांव के एक महिला समेत 6 लोगों पर हत्या की आशंका का मामला दर्ज कराया है. गांव के केशुराम मीणा के पुत्र रामलाल ने 30 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कराया गया है. जिसमें मकान में आगजनी, मारपीट के मामले दर्ज कराए गए हैं.

इसके अलावा अरनोद थाना अधिकारी की ओर से पुलिस पर हमले में 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सालमगढ़ थाना प्रभारी की ओर से भी रास्ते को रोककर पुलिस पर हमला करने के मामले में कमलाशंकर मीणा समेत 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. साथ ही 108 एंबुलेंस पर पथराव मामले में भी केस दर्ज कराया गया है. इसके तहत महुड़ीखेड़ा, लालगढ़, कनाड़, साखथली, खरखड़ा, फतेहगढ़, नागदी आदि गांवों में धारा 144 लागू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details