राजस्थान

rajasthan

भगवान क्षेत्रपाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे प्रदेश के तीन मंत्री, प्रमोद जैन भाया बोले- बच्चों को दें राजधर्म एवं राष्ट्रधर्म के संस्कार...

By

Published : May 8, 2022, 3:30 PM IST

Updated : May 8, 2022, 11:07 PM IST

Pran Pratishtha Mahotsav of Lord Kshetrapal in Dhariyawad
भगवान क्षेत्रपाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे प्रदेश के तीन मंत्री, खनन मंत्री बोले-बच्चों को दें राजधर्म एवं राष्ट्रधर्म के संस्कार ()

प्रतापगढ़ के धरियावद में भगवान क्षेत्रपाल बिम्ब के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के तीन कैबिनेट मंत्री शामिल (Three cabinet ministers in Pran Pratishtha Mahotsav in Dhariyawad) हुए. इनमें खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट और सिंचाई मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय शामिल हैं. राज्य के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा दायित्व है कि हम बच्चों को राजधर्म और राष्ट्रधर्म के संस्कार दें.

प्रतापगढ़.धरियावद में सकल जैन समाज चन्द्र प्रभु उद्यान में भगवान क्षेत्रपाल बिम्ब प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से आयोजित कर रहा (Pran Pratishtha Mahotsav of Lord Kshetrapal in Dhariyawad) है. प्रतिष्ठा के दूसरे दिन तीन केबिनेट मंत्री आयोजन में शामिल हुए. राज्य के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट और सिंचाई मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय एवं कांग्रेस नेता दिनेश खोडनिया धरियावद पंहुचे. इस दौरान क्षेत्रिय विधायक नगराज मीणा भी मौजूद रहे. खनन मंत्री ने इस मौके पर कहा कि हमें बच्चों को राजधर्म और राष्ट्रधर्म के संस्कार देने चाहिए.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि धरियावद में इस तरह का धार्मिक आयोजन सामाजिक एकता का परिचय देता है. वहीं, क्षेत्र को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिला है. राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि राजनीति करने के साथ धर्मनीति के आयोजन में धर्मसभा में उनका मौजूद होना उनका सौभाग्य है. मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि बच्चों में राजधर्म एवं राष्ट्रधर्म के संस्कार देना हम सभी का दायित्व है. इस आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी उपस्थित होना था, लेकिन आवश्यक राजकार्य की वजह से वह कार्यक्रम में नहीं आ पाए. उन्होंने एक नहीं तीन कैबिनेट मंत्रियों को इस आयोजन के लिए भेजा है.

भगवान क्षेत्रपाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे प्रदेश के तीन मंत्री...

पढ़ें:पांचला सिद्धा में वीर तेजाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, राजस्व मंत्री ने की 5 लाख रुपए देने की घोषणा

Last Updated :May 8, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details