राजस्थान

rajasthan

प्रतापगढ़: अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 6 डंपर पकड़े

By

Published : Jun 17, 2021, 11:07 PM IST

pratapgarh news,  dumper seized in pratapgarh

प्रतापगढ़ में अवैध बजरी परिवहन करते हुए पाए जाने पर पुलिस ने 6 डंपर को पकड़ा है. पुलिस ने डंपरों को थाना छोटीसादड़ी पर खड़े करवाये है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को छह डम्पर पकड़े हैं. पुलिस ने चार चालकों को गिरफ्तार भी किया है. वही, दो आरोपी मौके से फरार हो गए.

एसआई देवीलाल खटीक ने बताया कि पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित कारुंड़ा चौराहा के पास अवैध रूप से बजरी से भरे हुए और परिवहन करते हुए छह डंपर को रोका. डम्पर की जांच की तो सामने आया की उक्त वाहनों में अवैध रुप से बजरी परिवहन की जा रही थी. पुलिस ने डंपरों को थाना छोटीसादड़ी पर खड़े करवाये है.

भीलवाड़ा से प्रतापगढ़ ले जा रहे थे अवैध बजरी

एसआई देवीलाल खटीक ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि ऊक्त बजरी भीलवाड़ा जिले से चोरी छिपे वाहनों में भर कर प्रतापगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर खाली करना था. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वाहनों को तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे. पुलिस ने कुल छह बजरी से भरे डम्पर जब्त कर चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. दो वाहन चालक मौके से फरार हो गए. जिस पर छोटीसादड़ी थाने पर छह प्रकरण दर्ज किए गए. पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है.

पढ़ें-धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार

चार आरोपी गिरफ्तार, दो मौके से हुए फरार

पुलिस ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन के मामले में भीलवाड़ा जिले के गोकुलपुरा थाना निवासी 26 वर्षीय अहीरास, शान्तिलाल उम्र 22 साल निवासी डूंगार थाना पारसोली जिला चितौडगढ़, मोहनलाल निवासी बडोदिया थाना चंन्देरिया जिला चितौडगढ़, नारायणलाल निवासी करेष्टा थाना गंगरार जिला चितौडगढ़ को गिरफ्तार किया है.

वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

करौली जिले की हिंडौन सिटी पुलिस ने वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों से अवैध हथियार भी बरामद किए है. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि हिण्डौन पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सीताराम को मुखबिर से सूचना मिली कि देशी हथकड कट्टा और 315 बोर का राइफल लेकर दो आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खोखलिया का पुरा को जाने वाला जलसेन के पास घूम रहे हैं. जिसपर पुलिस ने आरोपी शादिक पुत्र फकरु कुरैशी निवासी कसाईपाडा हिण्डौन और मदन पुत्र मनोहरी मीना निवासी फैलीकापुरा को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details