राजस्थान

rajasthan

प्रतापगढ़ नगर परिषद: सभापति के लिए रामकन्या गुर्जर और जया कुमावत का नाम फाइनल

By

Published : Feb 4, 2021, 6:42 PM IST

निकाय चुनाव को लेकर प्रतापगढ़ नगर परिषद चुनाव में सभापति की दावेदारी के लिए भारतीय जनता पार्टी से रामकन्या गुर्जर और डमी के रूप में पूजा गुर्जर ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इसी तरह कांग्रेस की ओर से जया कुमावत ने सभापति पद के लिए अपना नामांकन पत्र एसडीएम के सामने पेश किया था.

Pratapgarh Municipal Council, pratapgarh news
प्रतापगढ़ नगर परिषद...

प्रतापगढ़. निकाय चुनाव को लेकर प्रतापगढ़ नगर परिषद चुनाव में सभापति की दावेदारी के लिए भारतीय जनता पार्टी से रामकन्या गुर्जर और डमी के रूप में पूजा गुर्जर ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इसी तरह कांग्रेस की ओर से जया कुमावत ने सभापति पद के लिए अपना नामांकन पत्र एसडीएम के सामने पेश किया था.

उपखंड निर्वाचन अधिकारी एसडीएम शिवचरण शर्मा ने गुरुवार को फाइनल नामों की सूची जारी करते हुए भाजपा से रामकन्या गुर्जर और कांग्रेस से जया कुमावत का नाम सभापति पद के लिए जारी किया है. पार्षद चुनाव के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के पार्षदों को बाड़ाबंदी में रखा गया है. सात फरवरी को सभापति पद को लेकर चुनाव होने हैं. इससे पहले आज उपखंड निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभापति पद के लिए अंतिम दावेदारों की सूची का प्रकाशन किया.

पढ़ें:डूंगरपुर निकाय परिणाम: 27 सीटों पर जीत के साथ 7वीं बार खिला कमल, यहां कांग्रेस भी चमकी

गौरतलब है कि नगर परिषद चुनाव में जहां बीजेपी को 21 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस 19 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी. अब 7 तारीख को होने वाले सभापति चुनाव से पहले दोनों ही पार्टी के चुनाव प्रभारी अपने पार्षदों को बाड़ाबंदी में एकजुटता का पाठ पढ़ा रहे है. फिलहाल, कांग्रेस पार्टी के एआईसीसी सदस्य भले ही विपक्ष में बैठने की बात कर रहे हैं. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी और पार्टी के नेता अभी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाह रहे हैं. भाजपा बहुमत के बाद भी पार्षदों को बाड़ाबंदी में एकजुट रखने में लगी हुई है, तो वहीं कांग्रेस के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद भी वह अपने पार्षदों को बाड़ाबंदी में रखे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details